पुरानी पेंशन बहाली व नियमितिकरण के मुद्दे पर चर्चा 19 को
19 जनवरी को बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट की बैठक गोपालगंज मोड़ स्थित आम्बेडकर पार्क में होगी। बैठक में संगठन की मजबूती, पुरानी पेंशन बहाली और नियमितिकरण पर चर्चा की जाएगी। सभी विभागों...
सीवान। शहर के गोपालगंज मोड़ स्थित आम्बेडकर पार्क में 19 जनवरी को बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट जिला शाखा की बैठक होगी। इसमें संगठन की मजबूती पर चर्चा होगी। संगठन के जिलाध्यक्ष भरत यादव ने बताया कि संगठन की मजबूती के लिए जिले के सभी विभागों के कर्मचारी व पदाधिकारी की बैठक शहर के गोपालगंज मोड़ स्थित आम्बेडकर पार्क में 11 बजे से बुलायी गई है। उन्होंने बताया कि बैठक में प्रत्येक विभाग के कार्यपालक सहायक, विकास मित्र समेत सभी आउटसोर्सिंग से जुड़े लोगों के मुद्दे पर भी चर्चा होगी। बैठक में पुरानी पेंशन बहाली समेत नियमितिकरण पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।