आने वाले समय में सौर ऊर्जा से बड़ी मात्रा में होगी विद्युत आपूर्ति
बिहार सरकार ने जल-जीवन-हरियाली दिवस का आयोजन किया। ऊर्जा विभाग ने सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाओं की घोषणा की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।...

सीवान। फरवरी महीने के प्रथम मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जल-जीवन-हरियाली दिवस का आयोजन राज्य स्तर पर किया गया। इस क्रम में ऊर्जा विभाग, बिहार सरकार द्वारा कार्यक्रम संचालित किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जिले मुख्य कार्यक्रम से जुड़े रहे। इसी क्रम में सीवान जिले में जिला परिषद के सभागार में जल जीवन हरियाली दिवस का आयोजन किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला के अधिकारीगण मुख्य कार्यक्रम स्थल ऊर्जा विभाग, पटना से जुड़े रहे। कार्यक्रम में ऊर्जा विभाग के संकल्प सौर ऊर्जा से समृद्ध बिहार बनाना है, को दोहराया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ताओं ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा ऊर्जा भंडारण प्रणाली के साथ बड़ी सौर परियोजनाएं, तालाबों पर फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट, सरकारी भवनों पर रूफटॉप सोलर संयंत्र व नहरों के किनारे सौर ऊर्जा की परियोजनाओं का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। आने वाले समय में बिहार में सौर ऊर्जा के जरिए बड़ी मात्रा में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। कार्यक्रम में ऊर्जा विभाग के द्वारा प्रदेशवासियों से आग्रह भी किया गया कि वे पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर संयंत्र तथा पीएम कुसुम योजना के तहत फीडर सोलराइजेशन के लिए आवेदन कर अपने बिजली बिल पर बचत करें एवं आमदनी बढ़ाएं। पुनः ऊर्जा विभाग के द्वारा संकल्प लिया गया की ऊर्जा संरक्षण से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए वे लगातार कार्य करते रहेंगे। साथ ही ग्रीन एनर्जी को भी बढ़ावा देंगे सौर एवं नवीकरणीय ऊर्जा का विस्तार करेंगे तथा जल एवं वृक्ष संरक्षण में अपना सक्रिय योगदान देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।