Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsBihar s Torch Program Financial Incentives for Schools and Players to Boost Sports Talent

मशाल कार्यक्रम की सीआरसी स्तरीय प्रतियोगिता 19 मई से

रघुनाथपुर, एक संवाददाता। बिहार के बोधगया में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम में गटका के फारी सोटी में ब्रॉन्ज मैडल जीतकर सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के ब्रह्मस्थान गांव के एक युवक ने क्षेत्र का नाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानFri, 9 May 2025 01:55 PM
share Share
Follow Us on
मशाल कार्यक्रम की सीआरसी स्तरीय प्रतियोगिता 19 मई से

रघुनाथपुर, एक संवाददाता। मशाल कार्यक्रम का अगला चरण 19 मई से 31 मई तक प्रस्तावित है। इस प्रतियोगिता में शामिल सभी मिडिल और हाईस्कूलों को 5 हजार की धनराशि बैंक खाते में उपलब्ध कराई जाएगी। जबकि सभी सीआरसी को 5 हजार 5 सौ रुपये दिए जाएंगे। बीआरसी स्तर पर मशाल प्रतियोगिता के लिए 10 हजार रुपये उपलब्ध कराए जाएंगे। यह कार्यक्रम बिहार सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में खेल प्रतिभा की पहचान करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। मशाल कार्यक्रम के तहत चुने गए खिलाड़ियों को प्रति वर्ष 3 लाख की छात्रवृत्ति दी जानी है। यह कार्यक्रम बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है।

इसके तहत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसमें एथलेटिक्स, साइकिलिंग, फुटबॉल, कबड्डी और वॉलीबॉल शामिल हैं। 25 से 27 अप्रैल तक स्कूलों में हुई प्रतियोगिता मशाल कार्यक्रम के तहत आयोजित इस प्रतियोगिता का लक्ष्य सरकारी स्कूलों में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देना, खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है। स्कूल स्तर पर यह कार्यक्रम 25 अप्रैल से 27 अप्रैल तक आयोजित किया गया। स्कूल स्तर पर चयनित बच्चे संकुल स्तर की इस प्रतियोगिता में शामिल होंगे। सीआरसी स्तर की प्रतियोगिता में चयनित बच्चे बीआरसी स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता के बैट्री टेस्ट में शामिल बच्चों का रजिस्ट्रेशन खेल प्राधिकरण के पोर्टल पर किया गया है। 7 मई को इसके लिए अंतिम तारीख निर्धारित किया गया था। सीआरसी का खाता नहीं, समन्वयक परेशान सीआरसी स्तर की प्रतियोगिता के लिए जिले के 19 प्रखंडों के सभी 298 संकुलों को राशि उपलब्ध कराई जानी है। लेकिन, सीआरसी के पास जीओबी मद का अपना खाता नहीं है। इस वजह समन्वयक परेशान हैं। चुकी हाल ही में गठित इन सभी संकुलों को समग्र शिक्षा का ही अपना खाता है। जिसमें राशि पीएफएमएस के माध्यम से दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें