बिहार आर्टिस्ट रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर पंजीकरण करा हो विभाग के साथ पंजीकृत
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। इस योजना के तहत, किसानों को एक फॉर्मर आईडी दी जानी है, जो उनके भूमि विवरण से जुड़ी होती है। फार्मर्स रजिस्ट्री पूर्ण कर किसानों को 12 डिजिट की आईडी दी जायेगी। इसके आधार...

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलाकारों को एक डिजिटल पहचान व व्यापक मंच देने के लिए बिहार सरकार ने बिहार कलाकार पंजीकरण पोर्टल शुरू किया है। जिला प्रशासन के अनुसार, राज्य के विविध रचनात्मक समुदाय को एकजुट करने व उत्थान के उद्देश्य से एक नई पहल है। इसके लिए बिहार सरकार ने बिहार आर्टिस्ट रजिस्ट्रेशन पोर्टल शुरू किया है। जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ऋचा वर्मा ने बताया कि जिले का कोई भी कलाकार बिहार आर्टिस्ट रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा विभाग के साथ पंजीकृत हो सकते है। पोर्टल पर पंजीकरण करवाने के बाद कलाकारों को आजीविका कमाने के नए अवसर प्रदान मिलेंगे। जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ने जिले के सभी कलाकारों से इस पोर्टल पर शीघ्र पंजीकरण कराने व राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं का लाभ उठाएं। पंजीकरण प्रक्रिया में कोई समस्या हो तो कला एवं संस्कृति विभाग के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि कलाकार पोर्टल पर जाकर रजिस्टर नाउ विकल्प का चयन कर मोबाइल नंबर के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पंजीकरण के बाद, प्रत्येक कलाकारों को एक यूनिक आईडी दी जाएगी जो सरकारी योजनाओं व कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आवश्यक होगी। इससे संबंधित लाभ को लेकर बताया गया कि सरकारी योजनाओं और अनुदानों तक पहुंच प्रशिक्षण कार्यक्रमों व कार्यशाला में भागीदारी सुनिश्चित की जा सकती है। ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल का उद्देश्य राज्य के कलाकारों को सरकारी योजनाओं प्रशिक्षण कार्यक्रमों, पुरस्कारों व सांस्कृतिक आयोजनों से जोड़ना है। कलाकारों को इसके माध्यम से एक नई पहचान बनेगी। जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार निरंतर कलाकारों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने व उनकी लोक कला का संरक्षण करने के लिए नई-नई योजनाओं पर काम कर रही है। सरकार का मकसद है कि प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ मिले। इसी कड़ी में सरकार ने कलाकारों के लिए कलाकार पंजीकरण पोर्टल की शुरुआत की है। यह पोर्टल बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और कलाकारों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उभरने में मील का पत्थर साबित होगा। आंबेडकर छात्रावास को व्यवस्थित ढंग से करें संचालित सीवान। शहर के वीएम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज स्थित आंबेडकर कल्याण छात्रावास संख्या -2 में पुस्तकालय का उद्घाटन डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने गुरुवार को किया। डीएम ने पुस्तकालय के उद्घाटन के बाद छात्रावास का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान छात्रावास को व्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए जिला कल्याण पदाधिकारी, छात्रावास अधीक्षक व छात्रावास समन्वयक सह प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को व्यापक दिशा-निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि अन्य आंबेडकर कल्याण छात्रावास में जगह होने पर इसी तरह का पुस्तकालय स्थापित कर संचालित करवाया जाए। मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, छात्रावास अधीक्षक व छात्रावास में आवासन करने वाले छात्र उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।