Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsBihar Girl s Football Championship Kicks Off at Rani Lakshmibai Sports Academy

बालिका फुटबाल लीग के पहले मैच में आरएलबी क्लब की जीत

बिहार राज्य फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता सोमवार को रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी में शुरू हुई। उद्घाटन डॉ. शरद चौधरी ने किया। पहले दिन विद्यापति फुटबॉल क्लब ने मढ़ौरा को 1-0...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 4 March 2025 09:56 PM
share Share
Follow Us on
बालिका फुटबाल लीग के पहले मैच में आरएलबी क्लब की जीत

मैरवा, एक संवाददाता। बिहार राज्य फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित बालिका फुटबाल प्रतियोगिता सोमवार से हिमेश्वर स्पोर्ट्स कंप्लेक्स स्थित रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी के फुटबॉल मैदान में शुरू हो गया। बालिका अंडर 13 फुटबाल लीग चैंपियनशिप का उद्घाटन आईएमए के सचिव डा शरद चौधरी ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में डा आर एन ओझा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। पहले दिन के मैच में विद्यापति फुटबॉल क्लब ने मढ़ौरा फुटबाल क्लब को 1-0 से हरा दिया। वही दूसरे मैच में रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी एवं मुंगेर फुटबाल क्लब के बीच खेला गया जिसमें रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी ने मुंगेर को 2-0 से हराकर जीत हासिल किया। तीसरा मैच रात में फ्लड लाइट के दुधिया प्रकाश में खेलो इंडिया स्माल सेंटर सीवान बनाम जमुई के बीच खेला जाएगा।इस अवसर पर आई एम ए के सचिव डॉ शरद चौधरी ने बिहार राज्य फुटबाल संघ को कार्यक्रम के बेहतर एवं सुंदर तरीके से संपन्न करने के लिए हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया। खिलाड़ियों को हर सुविधा मुहैया कराने की बात भी कहा। इस अवसर पर बिहार राज्य फुटबॉल संघ के तकनीकी पदाधिकारी ऋषिकेश कुमार सिंह द्वारा ऑल इंडिया फुटबाल फेडरेशन एवं भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा देश के प्रत्येक राज्य में इस तरह के आयोजन करने के उद्देश्यों पर बृहद तरीके से प्रकाश डाला गया। मैच के बाद विद्यापति बनाम मढ़ौरा के बीच हुए मैच में विद्यापति फुटबाल क्लब से निक्की कुमारी को बेस्ट 22 प्लेयर का खिताब दिया गया वही मढ़ौरा के समां कुमारी को बेस्ट 11 का अवार्ड दिया गया ,जबकि दूसरे मैच में रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी की खिलाड़ी पिंकी कुमारी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया ।इस अवसर पर वरिष्ठ सर्जन डा अशोक कुमार ,वरिष्ठ चाइल्ड स्पेशलिस्ट इंद्र मोहन कुमार, डा कृष्ण कुमार, बसंत कुमार पाठक, सार्थक भारद्वाज राष्ट्रीय खिलाड़ी निकी कुमारी, प्रिया कुमारी यादव ,शिबू कुमारी ,वरिष्ठ खिलाड़ी नीतू कुमारी,रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी की खेल पदाधिकारी सलमा खातून एन आई एस कोच रंजीत लकड़ा,हैंडबॉल की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी खुशबू कुमारी समेत दर्जनों की संख्या में सीनियर खिलाड़ी प्रतियोगिता खेल रही छोटी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने के लिए उपस्थित रही। मंच का संचालन रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी के निर्देशक सह संस्थापक संजय पाठक ने किया। अवसर पर सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ी और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें