Hindi Newsबिहार न्यूज़सीवानbihar crime news 2 people including jewelery worth 24 lakhs were detained during checking at up border in siwan

सीवान: यूपी बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान 24 लाख के जेवरात सहित 2 लोग हिरासत में लिए गए

बिहार के सीवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के यूपी सीमा पर स्थित श्रीकरपुर चेकपोस्ट से पुलिस ने 24 लाख के जेवरात के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि 5 कार्टन में रखे लगभग 73...

Malay Ojha सीवान हिन्दुस्तान टीम, Sun, 25 Oct 2020 10:42 PM
share Share

बिहार के सीवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के यूपी सीमा पर स्थित श्रीकरपुर चेकपोस्ट से पुलिस ने 24 लाख के जेवरात के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि 5 कार्टन में रखे लगभग 73 किलोग्राम मिश्रित चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं। बाजार में 24 लाख के आसपास की बिलिंग राशि है। ये जेवरात ऑटो से लाया जा रहा था। तत्काल कूरियर वाले के साथ ही ऑटो चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 

इधर लोगों में चर्चा हो रही है कि दीवाली के त्योहार व चुनाव को लेकर आभूषणों का मिलना पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है। फिलहाल पुलिस अगली कार्रवाई में जुटी है। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार जब्त जेवरात का ग्रॉस वजन 81 किलो है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कार्टन पर स्पाइस जेट का टैग लगा है। कार्टन के गुजरात से आने की बात सामने आ रही है। कार्टन किसकी है और वह कहां ले जाया जा रहा था, इस बाबत छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें