अगले माह होंगी मैट्रिक व इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल व स्पेशल परीक्षा
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में इंटर व मैट्रिक की कंपार्टमेंट परीक्षा 2 से 13 मई के बीच होगी। इसके लिए बिहार बोर्ड ने शिड़्यूल जारी कर दिया है। दो पालियों में...

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में इंटर व मैट्रिक की कंपार्टमेंट परीक्षा 2 से 13 मई के बीच होगी। इसके लिए बिहार बोर्ड ने शिड़्यूल जारी कर दिया है। दो पालियों में आयोजित परीक्षा के बाद 14 व 15 मई को प्रायेागिताएं परीक्षाएं होंगी। जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार, 2 से 7 मई तक सेकेंड्री स्पेशल व कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 होगी, वहीं, 2 से 13 मई तक इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल व स्पेशल परीक्षा 2025 आयोजित की जानी है। इधर, अगले माह होने वाली मैट्रिक व इंटर की कंपार्टमेंटल व स्पेशल परीक्षा 2025 को लेकर परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जिला शिक्षा कार्यालय बोर्ड के निर्देशानुसार, कदाचारमुक्त परीक्षाएं संपन्न कराने की तैयारी में जुटा है। उधर, मैट्रिक व इंटरमीडिएट के केन्द्राधीक्षक भी अपने-अपने केन्द्रों पर परीक्षाएं संपन्न कराने की तैयारी शुरू कर दिए है। बहरहाल, शहर के छह परीक्षा केन्द्रों पर सेकेंड्री स्पेशल व कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 आयोजित की जायेगी। जीडीके हाई स्कूल रसीदचक मठिया, आर्य कन्या हाई स्कूल, इस्लामियां हाई स्कूल, दाउद मेमोरियल उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल, राजवंशी देवी हाई स्कूल व ब्रज किशोर हाई स्कूल केन्द्र पर आयोजित परीक्षा में कुल 3339 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इसमें छात्रों की संख्या 1649 जबकि छात्राओं की संख्या 1690 है। जीडीके हाई स्कूल रसीदचक मठिया केन्द्र पर 656 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। इसमें छात्र-छात्राओं की संख्या 328-328 है। वहीं, आर्य कन्या हाई स्कूल केन्द्र पर 497 परीक्षार्थियों में 278 छात्र व 219 छात्राएं, इस्लामियां हाई स्कूल केन्द्र पर 869 परीक्षार्थियों में 456 छात्राएं व 413 छात्र, दाउद मेमोरियल उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल केन्द्र पर 567 में 276 छात्र व 291 छात्रा, राजवंशी देवी हाई स्कूल केन्द्र पर 441 में 225 छात्र व 216 छात्रा जबकि ब्रज किशोर हाई स्कूल परीक्षा केन्द्र पर 309 परीक्षार्थियों में लड़कों की संख्या 129 व लड़कियों की संख्या 180 है। इधर, इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल व स्पेशल परीक्षा 2025 डीएवी हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज व वीएम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज परीक्षा केन्द्र आयोजित की जानी है। दो केन्द्रों पर आयोजित परीक्षा में परीक्षार्थियों की कुल संख्या 2106 है। वीएम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर 1015 परीक्षार्थियों में आर्ट्स संकाय में 424, सांइस में 567 व कॉमर्स संकाय में 24 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं, डीएवी हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर 1091 परीक्षार्थियों में आर्ट्स में 543, साइंस में 531 व कॉमर्स संकाय में 17 परीक्षार्थियों को शामिल होना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।