Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsBihar Band RPF Ensures Security Amidst Protests Against BPSC Exam Cancellation

आंदोलनकारियों से निपटने के लिए आरपीएफ रही तैयार

सीवान में बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा को निरस्त करने की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी द्वारा बिहार बंद का आयोजन किया गया। आरपीएफ ने जंक्शन परिसर में गस्त और निगरानी की। प्रदर्शन का कोई प्रभाव नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 13 Jan 2025 05:01 PM
share Share
Follow Us on

सीवान, निज प्रतिनिधि। बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा को निरस्त करने की मांग को लेकर रविवार को जन अधिकार पार्टी द्वारा बिहार बंद को देखते हुए आरपीएफ मुस्तैद रही। मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार, कार्यभार देख रहे थावे पोस्ट के आरपीएफ निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप के नेतृत्व में जंक्शन परिसर में गस्त व निगरानी की गयी। पहले ही जानकारी होने से प्रदर्शन को लेकर रेल परिक्षेत्र में विधि व्यवस्था व सुरक्षा प्रबंध को भी दुरूस्त किया गया था। आरपीएफ की टीम जंक्शन परिसर सहित रूट के अन्य स्टेशनों पर भी मुस्तैद दिखी। हालांकि, प्रतिदिन की तरह रेलवे का परिचालन सामान्य ढंग से किया गया। आंदोलन का किसी तरह का कोई प्रभाव जंक्शन परिसर में नहीं देखने को मिला। प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ भी समन्वय स्थापित किया गया था। आंदोलनकारियों के जंक्शन परिसर में नहीं आने की खबर के बाद आरपीएफ की टीम ने राहत की सांस ली। बताया गया कि रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है। इसको लेकर किसी भी आंदोलन के दौरान इससे निपटने के लिए पर्याप्त तैयारी की जाती है। रविवार को भी आंदोलनकारियों से निपटने को लेकर पूरी तैयारी की गयी थी। वरीय पदाधिकारियों के निर्देशन में विशेष प्लान भी तैयार किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें