चैनपुर में बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा का एटीएम मशीन लगा
सिसवन के चैनपुर बाजार में बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम मशीन का उद्घाटन किया गया। यह उद्घाटन जेडएम निकेश कुमार शर्मा और शाखा प्रबंधक विक्रम राजेश ने किया। एटीएम के माध्यम से उपभोक्ताओं को अब रुपये की निकासी...
सिसवन। प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर बाजार में अंबेडकर चौक पर गुरुवार को बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम मशीन का उद्घाटन किया गया।उद्घाटन बैंक के जेडएम निकेश कुमार शर्मा एवं शाखा प्रबंधक विक्रम राजेश रिटायर्ड कर्नल नरेंद्र देवनारायण सिंह ने संयुक्त रूप से किया। जेडएम निकेश कुमार ने कहा कि बैंक कर्मियों के साथ-साथ चैनपुर के स्थानीय जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एटीएम मशीन लगाने को लेकर काफी प्रयास कर रहे थे। उपभोक्ताओं की ज्यादा संख्या होने से रुपए की निकासी में लोगों की काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अब परेशानी नही होगा। मौके पर क्रेडिट मैनेजर अविनाश कुमार, आईटी मैनेजर उज्जवल कुमार, जीओडी अभिषेक कुमार, बैंक अधिकारी पंकज कुमार, एसयूडी प्रवीण पाठक, रोहित कुमार, सुरेंद्र, अमित कुमार मिश्रा, डॉ० बिजेंद्र प्रसाद ठाकुर सहित दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता व जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।