31 मार्च तक लाभुकों को ई केवाईसी का अंतिम मौका
बड़हरिया में, एमओ तब्बू खातून ने बताया कि सरकार के आदेश के अनुसार आयुष्मान कार्ड का निर्माण 75 प्रतिशत पूरा हो चुका है। लाभुकों को क्रोनिक बीमारी पर पांच लाख का मुफ्त इलाज मिलेगा। ई-केवाईसी कार्य...

बड़हरिया। एमओ तब्बू खातून ने बताया कि सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार लाभुकों के आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य लगभग 75 प्रतिशत कार्ड का निर्माण हो चुका है। जिससे लाभुकों को क्रोनिक बीमारी होने पर लगभग पांच लाख का इलाज मुफ्त होगा। वही विभाग के दिशा निर्देश पर लाभुकों के पहचान के लिए ई केवाईसी कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है जिससे लाभुकों की पहचान किया जा सके। जिसका लक्ष्य लगभग 74 प्रतिशत कार्य को पूरा कर लिया गया है वहीं इस कार्य का अंतिम मौका 31 मार्च तक है। जिस तिथि के पर सभी लाभुकों का यह कार्य को पूरा कर लेना है। एमओ ने बताया कि खाद्य और संरक्षण विभाग, बिहार सरकार के अपर सचिव के निर्देश में मार्च 2025 से सभी लाभुकों के बीच खाद्यान्न का वितरण एक अनुपात बदल गया है अब मार्च 2025 से प्रत्येक लाभुकों के बीच एक अनुपात चार में करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।