घर घर पहुंचकर लाभार्थियों का ई गोल्डन कार्ड बनाएंगी आशा
सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में आयुष्मान भारत योजना को धरातल पर उतारने की कोशिश जारी है। इस क्रम में अब घर - घर घूमकर आशा लाभार्थियों का ई गोल्डन कार्ड सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में...
सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में आयुष्मान भारत योजना को धरातल पर उतारने की कोशिश जारी है। इस क्रम में अब घर - घर घूमकर आशा लाभार्थियों का ई गोल्डन कार्ड बनाएंगी। आशा को विभाग ने आईडी जारी करना शुरू कर दिया है। मिले एक आंकड़े के अनुसार, 65 फीसदी आशा का आईडी जेनरेट कर दिया गया है। शेष का भी जल्द ही आईडी दे दिया जाएगा। बताया गया है कि जिले में कुल 3 हजार 42 आशा हैं। आयुष्मान भारत योजना से आशा को जोड़ने का मुख्य कारण छुटे हुए सभी लाभार्थियों का अभियान चलाकर जल्द से जल्द ई गोल्डन कार्ड बनाने की बात बताई जा रही है। 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले 402 लाभार्थियों का बना ई गोल्डन कार्ड विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार अबतक 70 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों का भी ई गोल्डेन कार्ड बनाया जा रहा है। अबतक 402 ई गोल्डन कार्ड बनाया जा चुका है। जिले में ई गोल्डेन कार्ड बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है। जिले में लाभार्थियों की संख्या करीब 27 लाख आयुष्मान भारत योजना के तहत करीब 27 लाख लाभार्थियों का चयन किया गया है। इनमें से 13 लाख 79 हजार लाभार्थियों का ई गोल्डन कार्ड बनाया जा चुका है। विशेष अभियान 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक अधिक से अधिक लाभार्थियों का कार्ड बनाने का लक्ष्य है। लाभार्थी को मिलता है पांच लाख रुपये का कैशलेश स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान भारत योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए सरकार की ओर से पांच लाख रुपये का कैशलेश स्वास्थ्य बीमा किया जा रहा है। हालांकि, इस योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को लाभ लेने के लिए ई-गोल्डेन कार्ड बनाना अनिवार्य है। सभी सरकारी अस्पताल व चयनित प्राईवेट अस्पतालों में इस योजना के तहत इलाज कराया जा सकता है। क्या कहते हैं डीपीसी आयुष्मान भारत योजना से जुड़े डीपीसी राज किशोर ने बताया कि जिले के विशेष अभियान चलाकर लाभर्थियों का ई-गोल्डेन कार्ड बनाया जा है। घर - घर पहुंचकर आशा भी कार्ड बना रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।