Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsAyush Doctors Meeting in Siwan Addresses Discrimination and Health Department Issues

आयुष चिकित्सकों ने भेदभाव के खिलाफ उठाई आवाज

सीवान में आयुष चिकित्सकों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें भेदभाव और स्वास्थ्य विभाग के मनमाने रवैये पर चर्चा की गई। चिकित्सकों ने राष्ट्रीय आयोग के गाइडलाइंस का पालन करने की मांग की और शिकायतें दर्ज कीं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 10 Feb 2025 04:16 PM
share Share
Follow Us on
  आयुष चिकित्सकों ने भेदभाव के खिलाफ उठाई आवाज

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के एक होटल में आयुष चिकित्सकों की बैठक रविवार को हुई। बैठक में आयुष चिकित्सकों के साथ हो रहे भेदभाव पर चिंता प्रकट की गई। स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को राष्ट्रीय आयोग भारतीय चिकित्सा परिषद के गाइडलाइंस को मानना होगा। नेशनल इन्टीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन सीवान के आयुष चिकित्सकों की बैठक में पारित किया गया। साथ ही आयुष चिकित्सकों ने प्रखंड व अनुमंडल स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के मनमाने रवैए के खिलाफ आवाज बुलंद करने की बात कही। सर्वाधिक शिकायत आंदर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के खिलाफ सामने आयी। शहरी क्षेत्र, सीवान सदर प्रखंड, हुसैनगंज, सिसवन, महराजगंज, दरौंदा, आंदर, रघुनाथपुर व भगवानपुर के आयुष चिकित्सकों ने अपने विचार इस संदर्भ में रखे। डॉ. मिथिलेश कुमार, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. नीरज श्रीवास्तव, डॉ. ओपी यादव, डॉ. ए रहमान व डॉ. डा आर के गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजी गयी नोटिस व सूचना का विश्लेषण किया। डॉ. केपी सिंह व डॉ. के एहतेशाम ने संगठन की ओर से सामाधान व अन्य विषयों पर अपने विचार रखे। नीमा के सचिव डॉ. केडी रंजन ने चिकित्सकों से अपील की कि सिविल सर्जन व अन्य पदाधिकारियों के स्तर पर इस विषय के सम्यक सामाधान के लिए वार्ता की जा रही है। बैठक में उपाध्यक्ष डॉ. ए. जाहिद, डॉ. आशुतोष दिनेन्द्र, डॉ. ओपी पांडेय, डॉ. युवराज सिह, डॉ. आसिफ हुसैन, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. गौतम कुमार, डॉ. रबिश सिंह, डॉ. रुबीउद्दीन व डॉ. शैलेश कुमार ने अपने विचार रखे। बैठक में पचास से अधिक चिकित्सक उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें