Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsArt Competition Held in Hussainganj Students Showcase Talents and Win Prizes

चित्रकला में बेहतर प्रदर्शन पर बच्चे पुरस्कृत

हुसैनगंज चट्टी पर एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। समारोह में मुख्य अतिथि रिजवान तालिब ने बच्चों की कला का प्रदर्शन देखा और सर्वश्रेष्ठ...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 21 April 2025 07:08 PM
share Share
Follow Us on
 चित्रकला में बेहतर प्रदर्शन पर बच्चे पुरस्कृत

हुसैनगंज, एक संवाददाता। प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने पिछले रविवार को हुसैनगंज चट्टी पर हुए चित्रकला प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था जिसका परिणाम रविवार को समारोह आयोजित कर घोषित किया गया। इस दौरान बेहतर ड्राइंग करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। प्रखंड के हुसैनगंज चट्टी स्थित आलम स्टडी प्वाइंट द्वारा विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के लिए पिछले दिनों चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमे बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन पेंटिंग बनाए थे। प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा के लिए रविवार को समारोह आयोजित किया गया था , इसके मुख्य अतिथि रिजवान तालिब ने बच्चों की चित्रकला प्रदर्शनी देखी व उनका हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को ट्रॉफी, मेडल व लेखन सामग्री पुरस्कार देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले छात्रों में कुमैल अब्बास, रौनक कुमार, सहर इमाम, मुन्तजिर मेंहदी, मोजीज़ मेंहदी, प्रियांशु कुमार, विक्की कुमार शर्मा, कृष्णा कुमार, साहिल कुमार, तहसीन रज़ा, आफिया अफजल, इशांत कुमार, अदनान अंसारी, जमशेद आलम, रजिया सुल्ताना, अयान हुसैन, राहिब इमाम, आदित्य कुमार, बबली रानी, आदर्श तिवारी व अभिषेक राजपूत समेत अन्य विद्यार्थी शामिल रहे। मौके पर दर्जनों छात्र व अभिभावक समारोह में उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें