Hindi Newsबिहार न्यूज़सीवानAppointment Letters Distribution for Teachers in Siwan Under Bihar School Teacher Rules 2023

जिले में सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों को आज मिलेगा औपबंधिक नियुक्ति पत्र

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के प्रावधानों के तहत सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानWed, 20 Nov 2024 06:40 PM
share Share

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के प्रावधानों के तहत सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण बुधवार को किया जायेगा। जिला व प्रखंड स्तर पर शिविर लगाकर शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिए जायेंगे। स्थानीय स्तर पर औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। टाउन हॉल में 200 शिक्षकों को जबकि शेष को प्रखंड मुख्यालय में औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिए जायेंगे। डीपीओ स्थापना कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में सक्षमता परीक्षा पास 4810 लोगों को औपबंधिक प्रमाण पत्र देना है। इसमें वर्ग एक से पांच तक में 3910, वर्ग 6 से 8 तक में 474, 9 से 10 में 336 जबकि 11-12 में 90 शिक्षकों को औपबंधिक प्रमाण पत्र दिया जायेगा। पटना में मुख्यमंत्री के संबोधन व वितरण शुरू करने के साथ ही जिला व प्रखंड मुख्यालय में भी औपबंधिक प्रमाण पत्र देने का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा। विभाग के अनुसार, डीईओ कार्यालय ने बजाप्ता पत्र जारी कर सफलता पूर्ण काउंसिलिंग पूरी करने वाले स्थानीय निकाय के सभी शिक्षकों को शिविर में आमंत्रित किया है। डीईओ व संबंधित बीईओ की निगरानी में विरतण स्थल पर सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है। जिले के सीवान सदर प्रखंड में वर्ग एक से पांच तक में 279, 6 से 8 में 36, 9 से 10 में 41 व वर्ग 11-12 में 13 शिक्षकों को औपबंधिक प्रमाण पत्र दिए जायेंगे। महाराजगंज में वर्ग एक से पांच तक में 279, 6 से 8 में 36, 9 से 10 में 41 व वर्ग 11-12 में 13 जबकि मैरवा में वर्ग एक से पांच तक में 128, 6 से 8 में 18, 9 से 10 में 14 व वर्ग 11-12 में 4 शिक्षकों को औपबंधिक प्रमाण पत्र दिए जायेंगे। इसी प्रकार से अन्य प्रखंडों में भी वर्गवार औपबंधिक प्रमाण पत्र बांटे जायेंगे। डीपीओ स्थापना अवधेश कुमार ने बताया कि जिला स्तर पर नियुक्ति पत्र वितरण के लिए 200 शिक्षकों की सूची तैयार कर ली गई है। इसमें सभी वर्ग व कोटि के शिक्षकों को प्रतिनिधित्व होगा। औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण बुघवार को किया जायेगा। जिला मुख्यालय व प्रखंडों में भी शिक्षक अपना मूल काउंसिलिंग पत्र व आधार कार्ड प्रस्तुत करेंगे। इसकी पहचान होने के बाद ही उन्हें औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।सभी संबंधित शिक्षकों को सूचित कर जानकारी दी गई है कि प्रखंडों में कैंप लगेगा। सभी विभागीय अधिकारियों को दिए गए निर्देश औपबंधिक नियुक्ति पत्र के वितरण के लिए चयनित स्थल पर सभी आवश्यक तैयारी व वर्गवार काउंटर की व्यवस्था कर ली गई है। प्रखंड स्तर पर नियुक्ति पत्र का वितरण बीडीओ, सीओ व बीईओ समेत अन्य पदाधिकारी करेंगे। वहीं जिला मुख्यालय में जिले की प्रभारी मंत्री, सीवान-महाराजगंज सांसद, सीवान के सभी विधायक समेत अन्य सभी जनप्रतिनिधियों को बुलाया गया है। वहीं, जिले के सीवान सदर समेत सभी 19 प्रखंडों के बीईओ ने प्रखंड स्तर पर वितरण किए जाने वाले नियुक्ति पत्र की मूल प्रति व शिक्षकों की सूची डीईओ कार्यालय से मंगलवार को प्राप्त की।।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें