अपार आईडी बनाने में आई तेजी 171 जगहों पर लगा कैम्प
रघुनाथपुर में विभागीय निर्देश पर जिले के 171 स्थानों पर कैंप लगाकर सभी स्कूलों के बच्चों का अपार आईडी बनाने का कार्य शुरू किया गया है। इसमें लगभग 500 मानव बल लगाया गया है। हालांकि, कुछ स्कूलों द्वारा...
रघुनाथपुर, एक संवाददाता। विभागीय निर्देश पर जिले के 171 जगहों पर कैंप लगाकर अपार आईडी बनाने का कार्य शुरू है। किया है। सभी स्कूलों के शत-प्रतिशत बच्चों का अपार आईडी बनाने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए करीब 500 मानव बल को लगाया गया है। इनकी प्रतिनियुक्ति अगले आदेश तक की गई है। बताते चलें कि अपार आईडी बनाने के मामले में 37 स्थान राज्य में होने को लेकर डीईओ को यह फैसला लेना पड़ा है। जिले के सभी 19 प्रखंडों में यह कैंप लगाया गया है। कैंप भी उन्हीं जगहों पर लगाया गया है, जहां लैपटॉप या कम्प्यूटर की उपलब्धता है। रघुनाथपुर में 11 हाईस्कूलों में कैंप लगाया गया है। जहां पर प्रखंड के अधीनस्थ सभी स्कूलों को टैग किया गया है। रघुनाथपुर में कुल 119 स्कूल हैं। पोर्टल पर उपलब्ध डाटा मिसमैच होने से परेशानी विद्यालयों में अपने बच्चे का नाम लिखवाने के बाद अभिभावकों द्वारा उनका आधार कार्ड बनवाने के दौरान नाम और जन्मतिथि पर ध्यान नहीं दिया गया है। जिसके कारण यू-डायस पोर्टल पर उपलब्ध डाटा के अनुसार बच्चों का आधार डिटेल्स नहीं है। इस वजह से बच्चों का अपार आईडी बनाने में कठिनाई हो रही है। हालांकि, इसका निदान भी बीआरसी स्तर पर किया जा रहा है। स्कूलों से प्रपत्र एस-03 भरकर देने को कहा गया है। वहीं नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र एस-02 भरकर देना है। बहुत सारे बच्चों का नाम यू-डायस पोर्टल पर नहीं है। स्कूल लॉगिन से सिर्फ 1 कक्षा के बच्चों का ही नाम जोड़ने का विकल्प मौजूद है। फ्रेश डाटा होने के बावजूद नहीं बना रहे अपार अपार बनाने को लेकर बार-बार निर्देश के बावजूद स्कूलों द्वारा शिथिलता बरती जा रही है। निजी स्कूलों को तो यू-डायस कोड रद्द कर देने की भी कई चेतावनी दी गई है। लेकिन, निजी स्कूल इसमें दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। सरकारी स्कूल भी इसमें कहीं से पिछले नहीं है। रघुनाथपुर के बीपीएम विशाल कुमार ने कहा कि उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय कन्हौली, उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय दिघवलिया, उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय खुजवां, हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज आदमपुर, हाईस्कूल सह इंटर कॉलेज राजपुर व किसान मजदूर हाईस्कूल सह इंटर कॉलेज टारी के पास बच्चों का फ्रेश डाटा उपलब्ध होने के बावजूद अपार बनाने में दिलचस्पी नहीं ली जा रही है। यू-डायस पोर्टल पर बच्चों का बन रहा अपार आईडी यू-डायस पोर्टल पर बच्चों का अपार आईडी बनाया जा रहा है। इसे बनाने में माता-पिता या अभिभावक का आधार नंबर जरूरी है। साथ ही बच्चों का उनके आधार के अनुसार ही नाम व जन्म तिथि यू-डायस पोर्टल पर होना चाहिये। दूसरे जगह पर पढ़ाई कर रहे या ड्रॉप आउट हो चुके बच्चों को यू-डायस पोर्टल पर इम्पोर्ट करना है। इसे भी बहुत सारे स्कूल नहीं कर पा रहे हैं। निजी स्कूल भी कैंप में जाकर बनवा सकते हैं अपार सरकारी के साथ निजी और वित्त रहित स्कूल या कॉलेज अपने नजदीक के कैंप में जाकर बच्चों का अपार आईडी बनवा सकते हैं। बीपीएम विशाल कुमार ने कहा कि पिछले दो दिनों से कैंप में काम हो रहा है। बच्चों का आधार और अन्य सभी डाटा लेकर स्कूल कैंप पहुंचकर अपार आईडी बनवाना सुनिश्चित करें। यह अतिआवश्यक है। बीपीएम ने बताया कि अपार बनाने में निजी स्कूल काफी पीछे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।