Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsAntisocial elements forced soil

असामाजिक तत्वों ने जबरदस्ती मिट्टी डाल दिया

पेज पांच के लिए मांग जलनिकासी के अवरुद्ध किए गए रास्ते खुलवाए पुल को खोलवाने गए तो सीओ से झड़प हो गयी भगवानपुर हाट। एक संवाददाता प्रखंड के बड़ैला चंवर से जलनिकासी के अवरुद्ध किए गए रास्ते खुलवाने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानWed, 30 Sep 2020 07:01 PM
share Share
Follow Us on

भगवानपुर हाट प्रखंड के बड़ैला चंवर से जलनिकासी के अवरुद्ध किए गए रास्ते खुलवाने के लिए पैक्स अध्यक्ष ने एसडीओ से मांग की है। इसे लेकर बलहां एराजी के पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार शर्मा ने बुधवार को महाराजगंज के एसडीओ को आवेदन दिया है। श्री शर्मा ने बताया कि उन्होंने एएसडीओ किशलय कुमार से मिलकर चंवर से जलनिकासी के लिए मांग की है। उन्होंने कहा कि भगवानपुर प्रखंड स्थित बड़ैला चंवर करीब 2500 एकड़ में फैला हुआ है। इसमें इसके इर्दगिर्द के करीब बीस गांवों का पानी गिरता है। चकिया बाजार होकर जाने वाले नाले से इस चंवर के जल का निकासी होता है। इससे होकर चंवर का पानी चकिया, चैनपुर, किशुनपुर लौवार के रास्ते सकरी में नदी में चला जाता है। लेकिन, चंवर से जलनिकासी के इस रास्ते में चकिया बाजार के पास बने पुल को कुछ असामाजिक तत्वों ने जबरदस्ती से मिट्टी डालकर पूर्ण रूप से बन्द कर दिया है। इससे चंवर से जलनिकासी का रास्ता बंद हो गया है। इसे लेकर करीब एक महीना पहले भी स्थानीय सीओ व थानाध्यक्ष से शिकायत की गई थी। जब सीओ इस पुल को खोलवाने के लिए गए तो ग्रामीणों से झड़प हो गयी। इससे सीओ ने इसे छोड़ दिया और समस्या का समाधान नहीं हो सका। इससे थक-हार उन्होंने चंवर से जलनिकासी की समस्या के समाधान के लिए एसडीओ से मांग की है। इसके पहले सोमवार को भी इस समस्या के समाधान के लिए करीब डेढ़ सौ से ग्रामीणों का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन डीएम को सौंपा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें