Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsAnnual Exams for Classes 1-8 in Siwan Schools New Guidelines Issued

मैट्रिक की तर्ज पर होगी आठवीं की वार्षिक परीक्षा

सीवान में कक्षा 1 से 8 तक की वार्षिक परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग ने नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। इस बार परीक्षा मैट्रिक की तर्ज पर होगी, जिसमें कमजोर बच्चों को अगली पंक्ति में बैठाया जाएगा। परीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 23 Feb 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
मैट्रिक की तर्ज पर होगी आठवीं की वार्षिक परीक्षा

सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के सभी प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक की वार्षिक परीक्षा को लेकर विभाग ने दिशा निर्देश जारी कर दिया है। इसके अनुरूप शिक्षा विभाग परीक्षा की तैयारी में जुट गया है। इस बार बच्चों को परीक्षा का अभ्यास कराने के उद्देश्य से मैट्रिक की तर्ज पर आठवीं की परीक्षा कराई जाएगी। इसके लिए दूसरे विद्यालयों के शिक्षकों को वीक्षक बनाया जाएगा। सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से 8 वीं तक की इस बार की वार्षिक परीक्षा में शैक्षणिक रूप से कमजोर बच्चों को परीक्षा कक्ष में अगली पंक्ति में बैठाया जाएगा। इसके अलावा, हेडमास्टर और एक वरीय शिक्षक को छोड़कर अन्य सभी शिक्षक दूसरे स्कूल के होंगे। गौर करने वाली बात है कि जिले में दो हजार 39 प्राइमरी व मिडिल स्कूल है। इसमें आगामी 10 मार्च से आयोजित होने जा रही परीक्षा को लेकर कई बदलाव किया गया है। बता दें कि वर्ग एक से आठ तक सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या 2 लाख 78 हजार 572 बच्चे हिस्सा लेंगे। जबकि सिर्फ आठवीं कक्षा में 41 हजार 480 पढ़ने वाले बच्चों की संख्या है। विभागीय निर्देश के आलोक में सभी प्रखंडों के बीईओ को तैयारी शुरू कराने के लिए आदेश दिया गया है। परीक्षा शुरू होने के एक घंटे बाद ही परीक्षार्थियों को वॉशरूम जाने की मिलेगी अनुमति आठवीं की परीक्षा में हिस्सा लेने वाले परीक्षार्थियों के लिए शिक्षा विभाग ने निर्देश दिया है कि परीक्षा शुरू होने के एक घंटे बाद ही परीक्षार्थियों को वॉशरूम जाने की अनुमति मिलेगी। वहीं वीक्षण कार्य के लिए प्रतिनियुक्त किए जाने वाले शिक्षकों की सूची प्रखंडों से तैयार कर जिला शिक्षा अधिकारी संबंधित को उपलब्ध कराने का निर्देश है। इसके आधार पर संबंधित प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी अपनी तैयारी में जुट गए हैं। इसे फरवरी के अंतिम सप्ताह तक पूर्ण कर लेना है। जिस कक्षा के बच्चों की परीक्षा होगी केवल वही निर्धारित तिथि को आएंगे स्कूल इस बार परीक्षा में डी और ई ग्रेड लाने वाले बच्चों को ही चिह्नित नहीं किया जाएगा। बल्कि, सी, डी और ई तीनों ही ग्रेड वाले बच्चों के लिए रणनीति बनाई जाएगी। परीक्षा 20 मार्च तक चलेगी। 29 मार्च को रिजल्ट निकाला जाना है। जिले में लगभग दो लाख 78 हजार 572 बच्चे 2 हजार 39 प्राइमरी व मिडिल स्कूल में आयोजित परीक्षा में शामिल होंगे। इसबार परीक्षा ही नहीं, कॉपी जांच की प्रक्रिया में भी बदलाव किया गया है। बच्चों की कॉपियों की जांच स्कूलों में नहीं बल्कि कॉम्प्लेक्स केन्द्रों पर की जाएगी। अब तक स्कूल में कक्षा के साथ परीक्षा ले ली जाती थी। सभी कक्षा के बच्चे स्कूल में ही रहते थे। निर्देश दिया गया है कि जिस कक्षा के बच्चों की परीक्षा है, केवल वही निर्धारित तिथि को स्कूल आएंगे। बाकी बच्चे घर पर रहकर तैयारी करेंगे। परीक्षा कक्ष में बच्चे पेंसिल, रबर, कटर, कलम आदि लेकर आएंगे। बच्चे उस दिन किताब और कॉपी लेकर स्कूल नहीं आएंगे। क्या कहते हैं अधिकारी जिले के प्रारंभिक स्कूलों में आयोजित होने वाली परीक्षा को लेकर विभाग के निर्देश पर तैयारी शुरू कर दी गई है। विभाग द्वारा जारी गाइड लाइन के आधार पर ही परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा की तैयारी को लेकर प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया जा चुका है। अवधेश कुमार, डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान, सीवान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें