Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsAnger Erupts in Hasanpura Over Expansion of Ranjanpura Power Supply Area

हसनपुरा फीडर का दायरा बढ़ाने से लोगों में गुस्सा

हसनपुरा, एक संवाददाता।लगाम में हुए आतंकी हमला पर पूरे देश में आक्रोश है। शहीद हुए भारतीय लोगों के आत्मा के शांति के लिए कैंडिल मार्च निकाला जा रहा है। इसके तहत प्रखंड के चाडी बाजार पर आतंकी हमले के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 29 April 2025 02:39 PM
share Share
Follow Us on
हसनपुरा फीडर का दायरा बढ़ाने से लोगों में गुस्सा

हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड के रजनपुरा स्थित हसनपुरा पीएसएस का दायरा बढ़ाने से लोगों में आक्रोश दिखा गया। जहां सोमवार को दर्जनों लोगों ने आक्रोश जताया। आक्रोशित लोगों में शारिक ईमाम, शर्मा यादव, सद्दाम अली, मनोज यादव, हाफिज खान, राजेश राम, सिपाही यादव, मंटू यादव, टेनी लाल सहित अन्य ने कहा कि अगर रजनपुरा फीडर क्षेत्र का दायरा बढ़ा तो इसका जबरदस्त तरीके से विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि ये फीडर सिर्फ हसनपुरा क्षेत्र के लिए है न कि अन्य इलाकों में बिजली सप्लाई देने के लिए है। इस सब स्टेशन से तीन फीडर की सप्लाई चलती है। जिसमें एक गायघाट, दूसरा हसनपुरा तथा तीसरा हरपुरकोटवा शमा है। तीनों फीडर से अलग अलग दर्जनों गांव के घरों में सप्लाई दी गई है। जहां तीनों फीडर से ही अत्यधिक लोड होने के बाद बराबर तार स्पार्क करके टूटते रहते हैं। तब और दायरा किस लिए बढ़ाया जा रहा है, ये समझ की परे है। इससे साबित होता है कि बिजली विभाग द्वारा हसनपुरा फीडर को जल्द खराब होने के लिए क्षेत्र का दायरा बढ़ाया जा रहा है। इस संदर्भ में सहायक विधुत अभियंता रवि प्रकाश ने बताया कि हाल ही में 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। जहां हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के लिए साढ़े 7 मेगावाट बिजली की आवश्यकता है। लेकिन उक्त ट्रांसफार्मर से 15 मेगावाट बिजली मिल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें