सीवान के तीन सत्र स्थलों पर ही 45 प्लस का हुआ वैक्सीनेशन
वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण से निजात को लेकर जिले में इन दिनों वैक्सीनेशन जोरों पर है। रविवार को जिले के कुल 21 सत्र स्थलों पर 18 से 44 आयु वर्ग व 45 प्लस के लाभार्थियों का वैक्सीनेशन किया गया।...
वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण से निजात को लेकर जिले में इन दिनों वैक्सीनेशन जोरों पर है। रविवार को जिले के कुल 21 सत्र स्थलों पर 18 से 44 आयु वर्ग व 45 प्लस के लाभार्थियों का वैक्सीनेशन किया गया। हालांकि स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकडे यह बता रहे हैं कि वैक्सीनेशन की गति काफी धीमी है। जबकि लाभार्थियों की फेहरिस्त काफी लंबी। एक आकड़े के अनुसार शनिवार तक जिले में कुल 3 लाख 98 हजार 484 चयनित लाभार्थियों को वैक्सीन दी जा चुकी है। इनमें वैक्सीनेशन का पहला डोज लेने वाले लोगों की संख्या तीन लाख 16 हजार 322 जबकि दूसरा डोज लेने वाले लाभार्थियों की संख्या 82 हजार 162 है। रविवार को जिले के 18 सत्र स्थलों पर 18 से 44 वर्ष के लाभार्थियों का वैक्सीनेशन किया गया। जबकि दो जिला मुख्यालय व एक महाराजगंज में 45 प्लस के लाभार्थियों का वैक्सीनेशन को लेकर सत्र स्थल बनाया गया है। इस तरह 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग के कुल 54 सौ लाभार्थियों जबकि 45 प्लस के कुल 15 सौ लाभार्थियों का वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि वैक्सीनेशन का लक्ष्य वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर लक्ष्य तय किया जाता है। बावजूद इसके शनिवार को पूरे जिले में करीब 16 सौ लाभार्थियों का वैक्सीनेशन किया गया था जो लक्ष्य से काफी कम है।
दरौली में युवा टीका के लिए कर रहे हैं प्रेरित
दरौली। प्रखंड में कोरोना संक्रमण को मात देने को लेकर युवाओं में जबरदस्त जोश है। इन दिनों 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के युवाओं में टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। प्रत्येक दिन निर्धारित रजिस्ट्रेशन और बुकिंग स्लॉट खुलते ही मिनटों व घंटों में फुल हो जा रही है। युवा टिका लेने के बाद गांव के दूसरे युवाओं को टिका लेने के लिए जागरूक कर रहे हैं। यहीं नहीं टिका के लिए आनलाइन करने में सहयोग कर रहे हैं। हेल्थ मैनेजर शाहिद आंसारी ने बताया कि रविवार को तीन सौ 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों ने टिका लगवाया है।
उसरी बुजुर्ग पंचायतों में मास्क का हुआ वितरण
हसनपुरा। प्रखंड के उसरी बुजुर्ग पंचायत के मुखिया पायल देवी, पंचायत सचिव शत्रुघ्न सिंह व प्रतिनिधि छोटेलाल साह द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के लिए विभिन्न वार्डों में मास्क का वितरण किया गया। 15 वें वित्त आयोग की राशि से हर परिवार को छह मास्क देने का निर्णय के तहत वितरण किया गया है। इस मौके पर वार्ड सदस्यों में नसीमा खातून, रजिया खातून, संजय प्रसाद, रवींद्र प्रसाद, खरवार व दीपक कुमार थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।