Hindi NewsBihar NewsSiwan News23 new corona positive cases in Siwan

सीवान में कोरोना पॉजीटिव के 23 नए मामले

पेज चार पर फ्लायर अलर्ट हाल के दिनों में सबसे कम आंकड़ा, 16 पॉजीटिव आरएमआरआई जांच के लिए 120 सैंपल एकत्र फोटो संख्या - 10 कैप्शन - जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय में बंद पड़ी दुकानें। सीवान।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 13 Sep 2020 06:21 PM
share Share
Follow Us on

सीवान में कोरोना संक्रमितों की संख्या कभी कम तो कभी बढ़ रही है, लेकिन संक्रमण का दौर अभी भी जारी है। हालांकि राहत की बात यह है कि रैपिड एंटीजन किट से जांच के क्रम में प्रखंडों में संक्रमितों का आंकड़ा लगातार कम होते जा रहा है। बहरहाल, जिले में कोरोना के नए 23 मामले रविवार को सामने आए हैं। हाल के दिनों में राज्य स्वास्थ्य विभाग की जारी रिपोर्ट में सबसे कम 16 पॉजीटिव जिले में बताए गए हैं। वहीं तीन प्रखंडों में एंटीजन किट से जांच कराने वाले दौ सौ लोगों में 7 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।

जिले के भगवानपुर प्रखंड में चार पॉजीटिव मिले हैं, जिसमें एक महिला व तीन पुरुष शामिल हैं। इधर एक बार फिर जिले के 13 प्रखंडों में रविवार को रैपिड एंटीजन किट से जांच कराने वाले सभी लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। वहीं आरएमआरआई जांच के लिए रघुनाथपुर व दरौली में 60-60 जबकि बड़हरिया में ट्रू नेट जांच के लिए 25 व मैरवा में 39 लोगों का सैंपल संग्रह किया गया। बहरहाल, कोरोना टेस्ट के क्रम में भगवानुर में 74 में 4, जीरादेई में 86 में 2 व मैरवा में 40 में एक की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। दूसरी तरफ दरौंदा में 157, नौतन में 111, बसंतपुर में 105, दरौली में 75, रघुनाथपुर में 66, सिसवन में 65, हसनपुरा में 61, हुसैनगंज में 57, महाराजगंज पीएचसी में 55 व अनुमंडलीय अस्पताल में 28 जबकि बड़हरिया में 45, गोरेयाकोठी में 41, आंदर में 35 व पचरुखी में 12 लोगों का सैंपल रविवार को लिया गया था। जांच कराने वाले सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें