Hindi NewsBihar NewsSiwan News2025 Intermediate and Secondary Compartmental Exams Begin in Siwan

पहले दिन कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न, टेंशन फ्री रहे केन्द्राधीक्षक से वीक्षक तक

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।तीय गणना कराने के निर्णय पर केंद्र की एनडीए सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति गहरी कृतज्ञता ब्यक्त है, यह निर्ण

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 3 May 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on
पहले दिन कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न, टेंशन फ्री रहे केन्द्राधीक्षक से वीक्षक तक

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के वीएम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज समेत दो परीक्षा केन्द्रों पर इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल व स्पेशल परीक्षा 2025 व छह परीक्षा केन्द्रों पर सेकेंड्री स्पेशल व कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 शुक्रवार से शुरू हुई। परीक्षार्थी अपना आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड दिखाकर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश कर रहे थे। इंटर व मैट्रिक की कंपार्टमेंटल व विशेष परीक्षा में पहले दिन दोनों पालियों में एक भी परीक्षार्थी नकल के आरोप में निष्कासित नहीं किया गया। कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर केन्द्राधीक्षक से लेकर वीक्षक तक टेंशन फ्री दिखे।बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर व मैट्रिक विशेष व इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा की प्रथम पाली में 9.30 बजे से 12.45 बजे तक ली गई।

इंटरमीडिए कंपार्टमेंटल व स्पेशल परीक्षा में प्रथम पाली में विज्ञान, वाणिज्य व कला संकाय के परीक्षार्थियों ने हिन्दी विषय की परीक्षा दी। पहली पाली में 298 में 275 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, वहीं, 23 अनुपस्थित पाए गए। वहीं द्वितीय पाली अपराहृन दो बजे से 5.15 बजे तक हुई। इसमें विज्ञान संकाय के परीक्षार्थियों के लिए जीव विज्ञान, कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए इतिहास व वोकेशनल के परीक्षार्थियों के लिए अंग्रेजी विषय की परीक्षा ली गयी। द्वितीय पाली में 498 में 473 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 25 अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार मैट्रिक की परीक्षा कंपार्टमेंटल व विशेष परीक्षा में पहली पाली में हिन्दी व उर्दू जबकि दूसरी पाली में संस्कृत विषय की परीक्षा ली गई। इस परीक्षा में 15 मिनट का अतिरिक्त समय प्रश्न पढ़ने व समझने के लिए दिया गया है। मैट्रिक की परीक्षा कंपार्टमेंटल व विशेष परीक्षा में पहली पाली में 1228 में 1140 परीक्षार्थी परीक्षा दिए जबकि 88 अनुपस्थित पाए गए। वहीं दूसरी पाली में 792 में 718 ने परीक्षा दी जबकि 74 अनुपस्थित पाए गए। बहरहाल, सीसीटीवी की निगरानी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इंटरमीडिएट व मैट्रिक की कंपार्टमेंटल व विशेष परीक्षा में परीक्षार्थियों को केन्द्र के अंदर प्रवेश कराया गया। दोनों पालियों में निर्धारित समय से पूर्व परीक्षार्थियों का जुटान शुरू हो गया था। महिला परीक्षार्थियों के साथ उनके अभिभावक भी केन्द्र पर पहुंचे थे। परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा पहले बंद कर दिया गया। प्रथम पाली में 8.30 बजे से परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश प्रारंभ हो गया था, वहीं नौ बजे तक परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया। वहीं, द्वितीय पाली में एक बजे से प्रवेश शुरू हुई, दूसरी पाली में 1.30 बजे केन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने से पहले केन्द्राधीक्षक लाउडस्पीकर से निर्देशित कर रहे थे। सभी केन्द्रों पर विशेष निगरानी रखी जा रही थी। परीक्षार्थियों के बैग को केन्द्र के बाहर ही बनाए गए स्थान पर रखवाया जा रहा था। आंबेडकर भवन परिसर में बनाए गए कंट्रोल रूम से परीक्षा की मॉनिटरिंग की जा रही थी। मोबाइल के माध्यम से केन्द्राधीक्षक व अन्य पदाधिकारी से आपस में समन्वय बनाए हुए थे। किसी प्रकार की कोई परेशानी आने पर वरीय पदाधिकारियों से सलाह ली जा रही थी। सदर एसडीओ व एसडीपीओ समेत डीईओ व शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी केन्द्रों का जायजा लेते रहे। इधर, परीक्षा केन्द्र के अंदर मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस या अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने पर रोक थी। जब तक पहली पाली की परीक्षा खत्म नहीं हो जाती, तब तक किसी भी विद्यार्थी को एग्जाम हॉल छोड़ने की अनुमति नहीं थी। परीक्षा शुरू होने के 1.30 घंटे बाद ओएमआर शीट ले ली गई। फिर परीक्षा खत्म होने के समय डिस्क्रिप्टिव आंसर शीट ली गयी। अगर एडमिट कार्ड में फोटो की कोई समस्या थी तो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें