Hindi NewsBihar NewsSiwan News17 recovered and returned home while four died

17 ठीक होकर घर लौटे जबकि चार ने तोड़ा दम

पेज तीन की लीड राहत चौबीस घंटे में कुल तीन लोगों को बेहतर इलाज को लेकर सदर अस्पताल स्थित आईसीयू में भेजा गया डायट सेंटर में सोमवार को कुल नौ नए मरीजों को किया गया भर्ती अधिकतर मरीजों को आईसीयू में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 17 May 2021 07:11 PM
share Share
Follow Us on

पेज तीन की लीड

राहत

चौबीस घंटे में कुल तीन लोगों को बेहतर इलाज को लेकर सदर अस्पताल स्थित आईसीयू में भेजा गया

डायट सेंटर में सोमवार को कुल नौ नए मरीजों को किया गया भर्ती

अधिकतर मरीजों को आईसीयू में वाई पैप मशीन के जरिए ही इलाज

05 सौ तीन लोगों की आरएमआरआई जांच सैंपल ली गयी

51 नए मरीज जिले में सोमवार को कोरोना के मिले हैं

फोटो संख्या- 12 सोमवार को दरौली के अमरपुर में जांच करती आशा कार्यकर्ता।

सीवान। निज प्रतिनिधि

शहर के डायट स्थित डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में सोमवार को कुल सत्रह इलाजरत मरीज ठीक होकर अपने घर वापस लौट गए जबकि दो ने अपना दम तोड़ दिया है। इधर महाराजगंज में भी दो लोगों की मौत हो गई है। धीरे-धीरे संक्रमित व मौत के आंकडे में आ रही कमी लोगों को सुकून देने वाली है। वहीं जानकारी के अनुसार डायट सेंटर में कुल नौ नए मरीजों को भर्ती भी किया गया है। जबकि चौबीस घंटे में कुल तीन लोगों को बेहतर इलाज को लेकर सदर अस्पताल स्थित आईसीयू में भेजा गया। जहां उन्हें अत्याधुनिक मशीने के माध्यम से इलाज दिया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोविड-19 संक्रमित व सांस लेने में परेशानी होने वाले गंभीर अधिकतर मरीजों को आईसीयू में वाई पैप मशीन के जरिए ही इलाज दी जा रही है। वहीं दूसरी तरफ वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण को लेकर एक अच्छी खबर है। सोमवार को जिले में कोरोना के कुल 51 नए मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को एंटीजेन किट से जिले में कुल 1763 लोगों की जांच की गयी थी, उनमें से कुल 42 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। सबसे अधिक पॉजिटिव मरीज सदर अस्पताल स्थित जांच सेंटर पर मिले हैं। यहां पॉजिटिव मिलने वालों की संख्या ग्यारह रही। वहीं ट्रूनेट मशीन से कुल 105 लोगों की जांच की गयी जिनमें से कुल 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। दूसरी तरफ 503 लोगों की आरएमआरआई जांच सैंपल ली गयी है।

महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल में दो मरीजों की मौत

महाराजगंज। मुख्यालय के अनुमंडलीय अस्पताल में सोमवार को दो मरीजों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला व एक पुरूष शामिल हैं। मृतकों में रघुनाथपुर के चंद्रकेश्वर भगत की 40 वर्षीय पत्नी कृष्णावती देवी व स्थानीय थाने के पटेढ़ा गांव के सकल यादव का 38 वर्षीय पुत्र नन्हे कुमार यादव शामिल है। महिला मृतक कोरोना मरीज थी। वह अस्पताल के डिडिकेटेड कोविड केयर हेल्थ सेंटर में 27 अप्रैल से भर्ती थी। स्थिति गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया था। जबकि नन्हे कुमार यादव के परिजन सोमवार को सुबह 8 बजे लेकर आए थे। स्थिति गंभीर होने के चलते दो घंटे बाद ही उसकी मौत हो गई। डॉ. अनिल कुमार व डॉ. बाबुद्दीन आजाद ने इसकी जानकारी दी है।

कोरोना की चेन तोड़ने के लिए डोर टू डोर टेस्टिंग शुरू

दरौली। प्रधानमंत्री के गांवों में घर-घर जाकर सर्वे और टेस्ट कराने के लिए निर्देश के बाद सोमवार को दरौली में आशा कार्यकर्ता घर-घर टेस्ट व सर्वे शुरू किया। हेल्थ मैनेजर शाहिद अंसारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री के निर्देश के बाद प्रखंड के मुड़ा कर्मवार, अमरपुर, डरैली मठिया, तियर, कुम्हटी गांव में आशा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जांच की। इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले कंटेन्मेंट जोन में जांच व स्क्रीनिंग की। साथ हीं कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया।

तीन मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

पचरुखी। सीएचसी में एंटीजन किट से जांच में तीन मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है। सोमवार को सीएचसी में 116 संदिग्ध मरीजों की कोरोना जांच एंटीजन किट से की गयी। जिसमें तीन मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली। वहीं जिन तीन मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है, उनके सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों को चिन्हित कर स्वास्थ विभाग द्वारा कोरोना जांच करने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।

नौतन में 47 लोगों की हुई कोरोना जांच

नौतन। पीएचसी में सोमवार को रैपिड एंटीजन किट से 47 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच की गई। जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शाहिद ने बताया कि रैपिड एंटीजन किट से जांच के दौरान सभी रिर्पोट निगेटिव आने पर लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं 18 लोगों का सैंपल लेकर आरटी-पीसीआर के लिए पटना भेजा गया।

260 लोगों को लगी वैक्सीन

नौतन। पीएचसी पर सोमवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मो. शाहिद के नेतृत्व में 260 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। ये सभी वैक्सीन 18 से 44 वर्ष के लोगों को ही लगाये गए। स्वास्थ्य प्रबंधक मिथिलेश चौधरी ने बताया कि 45 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण कुछ दिनों से वैक्सीनेशन अभी बंद है। 45 के ऊपर के लोग वैक्सीन के अभाव में वापस जा रहे हैं।

70 रैपिड एंटीजन जांच में सभी निगेटिव

हसनपुरा। प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुरा में सोमवार को 70 लोगों का रैपिड एंटीजन जांच सैंपल लिया गया। इस जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव पायी गयी है।

हसनपुरा में 102 लोगों को लगा वैक्सीन

हसनपुरा। जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार 18 प्लस के लोगों का पहली बार सोमवार को मिडिल स्कूल धनवती में कोविशील्ड का टीका का कार्य किया गया। इसके पहले पंजीकृत लोगों का टीकाकरण स्थल सीएचसी हसनपुरा में चल रहा था। जिसको स्थान में बदलाव करते हुए मिडिल स्कूल धनवती उसरी में कर दिया गया है। इस दौरान 130 टिका उपलब्ध करवाया गया था। जहां 102 लोगों को टिका दिया गया। इस टीकाकरण दल में एएनएम पूनम कुमारी व रूबी कुमारी, डाटा ऑपरेटर मोहम्मद शफकात, कार्यपालक सहायक मनोज कुमार, आशा फैसलिटेटर लाडली बेगम, कुरियर गजेन्द्र सिंह, डॉ. माहे कायनात थीं। वहीं सीओ प्रभात कुमार ने टीकाकरण केंद्र का जायजा लिया।

बसंतपुर में 10 लोग मिले कोरोना से संक्रमित

बसंतपुर। मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोमवार को रैपिड एंटीजन किट से 125 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच की गई। हेल्थ मैनेजर बीके सिंह व चंदन कुमार ने बताया कि जांच में 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसमें भगवानपुर हाट के पांच और महाराजगंज, नबीगंज व गोरेयाकोठी के भी एक-एक संक्रमित मिले। प्रखंड मुख्यालय व हरियामा के भी एक-एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। आरटी-पीसीआर के 40 सैंपल लिए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें