Hindi NewsBihar NewsSiwan News12th Foundation Day of NBPDCL Celebrated with Achievements and Future Goals in Siwan

डोर टू डोर स्मार्ट मीटर पहुंचाएगी बिजली कंपनी

सार करना था। दूसरी क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी लेना और समयबद्ध तरीके से निपटारा करना शामिल है। संवाद कार्यक्रम में लोगों को स्मार्ट मीटर लगाने के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। जेई संतोष...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 4 Nov 2024 02:02 PM
share Share
Follow Us on

सीवान, एक संवाददाता। शहर के तरवारा मोड़ स्थित बिजली कंपनी के डीसीआर भवन में एनबीपीडीसीएल का 12 वां स्थापना दिवस समारोह धुमधाम से मनाया गया। इस दौरान अभियंताओं ने बिजली कंपनी के उपलब्धियों की चर्चा की। कार्यक्रम का उद्घाटन सीवान के विद्युत कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार, महाराजगंज के कार्यपालक अभियंता प्रशांत कुमार, महाराजगंज के सहायक अभियंता दिलीप कुमार, रघुनाथपुर के रवि प्रकाश व पचरुखी के विशाल कुमार ने संयुक्त रूप से किया। महाराजगंज के विद्युत कार्यपालक अभियंता प्रशांत कुमार ने कहा कि बिजलीकर्मियों की लगातार मेहनत की बदौलत हम करीब 23 घंटे बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने स्मार्ट मीटर की चर्चा करते हुए कहा कि 2025 तक जिले के सभी घरों में स्मार्ट मीटर पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इसे हम हर हाल में पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर नार्मल मीटर से बेहतर है। सरकारी कार्यालयों में स्मार्ट मीटर लगाने के बाद जिले के सभी घरों में स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। सीवान के विद्युत कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार ने बिजली कंपनी के उपलब्धियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल है। इस मौके पर कार्यालय अधीक्षक ओम प्रकाश श्रीवास्तव, सिविल के सहायक अभियंता विपिन कुमार रजक, सीवान के आईटी मैनेजर पंकज कुमार, महाराजगंज के आईटी मैनेजर उत्पल कुमार, जेई शशि भूषण कुमार, रोहित कुमार सिंह, विवेक कुमार, कुन्दन कुमार, गौतम कुमार, पंकज कुमार समेत काफी संख्या में बिजलीकर्मी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रशासी पदाधिकारी अमिताभ कुमार ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें