Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsWoman Injured in Bike Accident 18-Day-Old Baby Escapes Unharmed in PUPRI

बाइक दुर्घटना में एक महिला समेत दो लोग जख्मी, रेफर

पुपरी में नागेश्वर स्थान के पास बाइक दुर्घटना में एक महिला मंगली देवी जख्मी हो गईं, जबकि उनके गोद में 18 दिन का शिशु बाल-बाल बच गया। महिला को पीएचसी पुपरी में भर्ती कराया गया और बाद में सदर अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 9 Nov 2024 05:48 PM
share Share
Follow Us on

पुपरी। नागेश्वर स्थान के समीप बाइक दुर्घटना में सवार एक महिला जख्मी हो गई। जबकि महिला के गोद में 18 दिन का शिशु बाल बाल बच गया। महिला सुरसंड परसा गांव के श्याम सुंदर मंडल की पत्नी मंगली देवी को इलाज के लिए पीएचसी पुपरी में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने उपचार के बाद जख्मी महिला को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार मंगली देवी अपने नवजात शिशु दीपेश को डॉक्टर से दिखने बाइक से पुपरी आए थे। बाइक पर दो महिला समेत तीन लोग सवार थे। पुपरी नागेश्वर स्थान के पास बाइक धीमी गति में मोड़कर रुकना चाहा। इसी बीच तेज गति से आ रहे बाइक सवार आगे के बाइक में ठोकर मार दिया। जिस वजह से मंगली देवी जख्मी हो गए हैं। उधर बाइक का संतुलन बिगड़ने से गिरकर पुपरी के राम छविला साह का पुत्र चन्दन प्रसाद गुप्ता जख्मी हो गई। जख्मी को पीएचसी में इलाज करते हुए चिकित्सक ने सीटी स्कैन के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें