महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत, शव जलाने का प्रयास
बेलसंड । एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के परतापुर गांव में एक महिला की मौत...
बेलसंड । एक प्रतिनिधि
थाना क्षेत्र के परतापुर गांव में एक महिला की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई। परिजनों ने आनन-फानन में शव को अपने गांव से दूर रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के महिसार गांव में दाह संस्कार करने लगा लेकिन इसी बीच में पुलिस को घटना की सूचना मिली। प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचकर अधजले शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस महिला के मायका के लोगों का इंतजार कर रही है। महिला का मायका नानपुर थाना क्षेत्र के साबर गांव में है। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला प्रियंका देवी की शादी वर्ष 2017 में संजय उर्फ कारी झा के साथ हुई थी। मृतका के दो बच्चें भी है। तीन साल का एक लड़का प्रियांशु व एक साल की एक लड़की भी है। शुक्रवार की रात अचानक प्रियंका देवी 25 वर्ष की तबीयत बिगड़ गई। जिसे पहले एक निजी चिक्तिसक के यहां इलाज कराया गया जहां तबीयत और अधिक बिगड़ने लगी। उसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलसंड में ले जाया गया। जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल जाने के दौरान ही रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। जिसके बाद प्रियंका के ससुराल वालों ने आनन-फानन में रास्ते में ही महिसार गांव में दाह-संस्कार करने लगे। प्रियंका की मौत के संबंध में गांव में विभिन्न प्रकार की चर्चा हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।