पांच पैक्सों में गेहूं की खरीदारी शुरू
डुमरी कटसरी प्रखंड क्षेत्र के पांच पैक्सो में गेहूं की खरीद शुरू हो गई है। बीसीओ अजय कुमार ने बताया कि नया गाव पूर्वी, पश्चिमी, फुलकाहा, रोहुआ व...
डुमरी कटसरी प्रखंड क्षेत्र के पांच पैक्सो में गेहूं की खरीद शुरू हो गई है। बीसीओ अजय कुमार ने बताया कि नया गाव पूर्वी, पश्चिमी, फुलकाहा, रोहुआ व महम्दपुर कटसरी पैक्स को गेहूं क्रय करने के लिए चयनित किया गया है। उन पैक्सों द्वारा अबतक करीब 125 मेट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। किसान किसी भी पैक्स में अपनी सुविधानुसार गेहूं बेच सकता है। इसके लिए किसान निबंधन एवं आधार कार्ड की छायाप्रति की जरूरत होगी। पैक्स को गेहूं देने के बाद अधिकतम चार कार्य दिवस के अंदर किसान के खाता में 1975 रुपये प्रति क्विंटल की दर राशि भेज दी जाती है। श्यामपुर के भटहा निवासी किसान संजय कुमार सिंह ने बताया कि मैंने नयागाव पश्चिमी पैक्स से गेहूं बेचने के लिए संपर्क किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।