4 मामलों की हुई सुनवाई
श्यामपुर भटहां थाना परिसर में शनिवार को साप्ताहिक भू-विवाद समाधान कैम्प आयोजित किया गया। इसमें चार मामलों की सुनवाई हुई, जिसमें से एक का समाधान किया गया और अन्य मामलों की सुनवाई अगले कैम्प में जारी...
डुमरी कटसरी। श्यामपुर भटहां थाना परिसर में साप्ताहिक भू-विवाद निदान कैम्प शनिवार को लगा । इस दौरान कुल चार मामलो की सुनवाई हुई। जिसमें एक का निदान कर दिया गया।शेष की सुनवाई अगले कैम्प में जारी रखने का निर्णय लिया गया। साथ ही एक मामला भी सुनवाई के लिए निबंधित कराया गया। सीओ एवं थानाध्यक्ष के प्रतिनिधि द्वारा मामलो की सुनवाई की गई। पिपराही।थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद का निपटारा करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया।थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए जमीन संबधी मामलों पर विचार विमर्श किया गया।शिविर में भूमि विवाद संबधी नया मामला आया। जिसे अगले शिविर में सुनवाई करने का निर्णय लिया गया।शिविर में सीओ तरू लता, थानाध्यक्ष संजय स्वरूप,थाना प्रबंधक सहित विभागीय कर्मी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।