Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsWeather Fluctuations in Sitamarhi Cold Wave Increases Respiratory Illnesses

सुबह देर तक घना कुहासा दोपहर में धूप से राहत

सीतामढ़ी में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। शनिवार को सुबह घने कोहरे के बाद धूप निकली, लेकिन शाम होते ही ठंड बढ़ गई। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा। अस्पतालों में मौसम...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 19 Jan 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on

सीतामढ़ी। जिले के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। शनिवार को सुबह देर तक घने कोहरे छाए रहे। सुबह में 11.30 बजे के बाद ही धूप निकली। जिससे लोगों को कुछ राहत मिली। हालांकि शाम होते ही एक बार फिर ठंड बढ़ गई। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है। कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय सह प्रधान वैज्ञानिक डॉ. राम ईश्वर प्रसाद ने बताया कि को जिले का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इधर सदर अस्पताल सहित जिले के सीएचसी, पीएचसी, रेफरल और अनुमंडलीय अस्पतालों में मौसम जनित बीमारी से पीड़ित मरीजों की संख्या में 20 फीसदी तक इजाफा हुआ है। नवजात एवं छोटे बच्चें कोल्ड डायरिया, निमोनिया का प्रकोप से पीड़ित हो रहे है। ठंड की वजह से वयस्कों एवं बुजुर्गों में भी सर्दी, खांसी बदन दर्द, सांस फूलने एवं सीने में दर्द जैसी समस्याएं बढ़ गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें