Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsWeather Changes Cause Surge in Illnesses in Sitamarhi

दिन में तेज धूप तो शाम में सर्द हवा से हो रहे बीमार

सीतामढ़ी में मौसम में बदलाव के कारण सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। दिन में तेज धूप और रात की ठंडी हवाओं से लोग प्रभावित हो रहे हैं। अस्पतालों में मरीजों की लंबी कतारें लग...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 23 Feb 2025 01:16 AM
share Share
Follow Us on
दिन में तेज धूप तो शाम में सर्द हवा से हो रहे बीमार

सीतामढ़ी। मौसम में आ रहे बदलाव से घर-घर बीमारी पांव पसारने लगी है। दिन में तेज धूप से गर्मी तो रात की सर्द हवाओं से बुखार खांसी और जुकाम के मरीजों की संख्या अस्पतालों में बढ़ गई है। ऐसे में जरा सी लापरवाही लोगों के जान पर आफत बन सकती है। सबसे ज्यादा खतरा बच्चों और बुजुर्गों को है। फरवरी में मौसम का मिजाज बदल रहा है। दिन में हो रही कड़ी धूप से बदन पर गर्म कपड़े रखना मुश्किल हो रहा है। शाम को स्थिति यह रहती है कि गर्म कपड़े नहीं पहनने पर ठंड लगने लगता है। रात में सर्द हवा चल रही है। शनिवार रात भी करीब 13 से 14 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से सर्द हवा चली। ऐसे में बचाव जरूरी है। कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय व प्रधान वैज्ञानिक डॉ. राम ईश्वर प्रसाद ने बताया कि मौसम के तापमान में वृद्धि होगी। शनिवार का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इन बीमरी से हो रहे पीड़ित : बदल रहे मौसम के कारण लोगों में सर्दी-खांसी, जुकाम, बुखार, सिर दर्द, गले में खराश आदि बीमारियों का तेजी से प्रकोप होना शुरू हो गया है। जिस वजह से सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ लग रही है। सदर अस्पताल में सुबह से ही दवा लेने के लिए मरीजों की लंबी कतार लग जाती है। शनिवार को अस्पताल की ओपीडी में करीब चार सौ मरीज दिखाने के लिए पहुंचे।

नवजात व छोटे बच्चों के लिए बरतें सावधानी : बदलते मौसम में वायरल बीमारी तेजी से नवजात और पांच से छह साल के बच्चों को अपनी चपेट में ले लेता है। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. हेमंत कुमार ने बच्चों के अभिभावकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। इसके लिए साफ-सफाई और गुनगुने पानी का सेवन करने व सुबह-शाम गर्म कपड़े पहनाने को कहा है। सर्दी-खांसी होने पर डॉक्टर की सलाह ले कर दवा देने का आग्रह किया है। उनका कहना है कि सर्द - गर्म होने के कारण वायरल बीमारी तेजी से फैलने की संभावना बनी रहती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें