बरसात से गली-मुहल्लों में जलजमाव, बढ़ी परेशानी
जिले में शुक्रवार को तेज हवा के संग झमाझम बारिश हुई। जिससे शहर की प्रमुख सड़क सहित गली-मुहल्लों की सड़कों पर जलजमाव हो गया। कुछ घंटों के लिए बिजली भी...
सीतामढ़ी | हिन्दुस्तान टीम
जिले में शुक्रवार को तेज हवा के संग झमाझम बारिश हुई। जिससे शहर की प्रमुख सड़क सहित गली-मुहल्लों की सड़कों पर जलजमाव हो गया। कुछ घंटों के लिए बिजली भी गुल रही। जिला सांख्यिकी विभाग केअनुसार जिले में 28.6 एमएम औसत वर्षापात दर्ज की गई। रून्नीसैदपुर में सबसे अधिक 71 एमएम बारिश हुई। नानपुर में सबसे कम 6.4 एमएम बारिश हुई। पुपरी में 18.6 एमएम व डुमरा में 18.6 एमएम बारशि हुई। सुबह दस बजे बारिश का सिलसिला थम गया। लेकिन बादल छाये रहने से लोगों को गर्मी से राहत मिलती रही। कृषि वैज्ञानिक डॉ. रामईश्वर प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को अतिकतम तापमान तीन डिग्री बढ़कर 34 डिग्री सेल्सियस तक रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रहा। शनिवार व रविवार को मुख्य रूप से आकाश में बादल छाये रहेंगे। अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
झमाझम बारिश ने रोकी 20 हजार लोगों की रफ्तार
झमाझम हुई बारिश ने गुरुवार को कैलाशपुरी सहित कई गांवों के 20 से अधिक की आबादी की रफ्तार पर रोक लगा दिया। कैलाशपुरी पुल के टूटने के बाद आवागमन का एक मात्र सहारा डायवर्सन बारिश के कारण कई लोगों के लिए घातक बन गया। डायवर्सन बारिश के बाद पूरी तरह से कीचड़ से सन गया। जिसके कारण बाइक व चार पहिया वाहनों की रफ्तार तो थमी ही, साथ ही पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था। डायवर्सन की दुर्दशा के कारण पूरे दिन लोगों को घर में ही बंद रहना पड़ा। थानीय युवा नेता विकास यादव के पहल पर पुल निर्माण में लगे ठेकेदार ने जेसीबी से डायवर्सन पर जमे कीचड़ को साफ कराया और तत्काल आवागमन बहाल करने के लिए राबिस और बालू बिछाकर यातायात सुचारू कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।