Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीWater logging in hospital premises risk of infection

अस्पताल परिसर में जलजमाव, संक्रमण का खतरा

जिले में बुधवार को सुबह से रुक-रुक कर हुई तेज बारिश ने शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की सूरत बदल दी। बारिश की वजह से शहर से लेकर गांव तक सड़कों पर पानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 13 May 2021 04:40 PM
share Share

सीतामढ़ी | सीतामढ़ी प्रतिनिधि

जिले में बुधवार को सुबह से रुक-रुक कर हुई तेज बारिश ने शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की सूरत बदल दी। बारिश की वजह से शहर से लेकर गांव तक सड़कों पर पानी व कीचड़ लग गया। इससे लोगों का आवागमन प्रभावित हो गया है। शहरी क्षेत्र में बाजार से लेकर कई मोहल्लों में पानी निकासी नहीं होने से जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। पानी की निकासी नहीं होने से सड़कों की सूरत बिगड़ गयी है। लोग कहते हैं मानसून से पूर्व की बारिश ही नगर परिषद की तैयारी की पोल खोलकर रख दी है। खासकर जर्जर सड़क पर पानी जमने वाले मोहल्लों में लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। यहां लोगों को पैदल चलने में दिक्कत हो रही है। मानसून पूर्व बारिश ने नगर परिषद की तैयारी की पोल खोलकर रख दी है। बारिश के पानी की निकासी नहीं होने से सदर अस्पताल परिसर में जलजमाव हो गया। इमरजेंसी वार्ड काउंटर व प्रसव वार्ड परिसर में पानी जम गया। इससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मेन रोड में सड़क निर्माण के बाद मिट्टी कार्य नहीं होने से सड़क के दोनों तरफ जलजमाव हो गया। इसके कारण दुकानदार एवं ग्राहकों को परेशानी हो रही है। पासवान चौक से लक्ष्मणा नगर सिद्ध बाबा की कुटी जाने वाली पथ में कीचड़ लगने से लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कत हो रही है। अद्यौगिक क्षेत्र, आदर्श नगर व कोर्ट बाजार के मोहल्लों पानी निकासी नहीं होने कई जगहों पर सड़क पर पानी जम गया है।

मोहल्लों में कचरे के ढेर से निकल रही सड़ांध

शहर के कोर्ट बाजार, मेला रोड, प्रताप नगर व आदर्श नगर आदि मोहल्लों में बारिश के बाद मोहल्ले के खाली जगहों पर जमे कचरा से सड़ांध निकल रहा है। कोर्ट बाजार के राजेश कुमार, विपुल कुमार, रमेश प्रसाद आदि लोग कहते हैं जिले में कोरोना संक्रमण विकराल रूप लेते जा रहा है। हर मोहल्ले व गली में कोई ने कोई संक्रमित है। ऐसे में कचरों की ढेर से निकल रहा सड़ांध से महामारी फैलने का भय है। लोग कहते कि नगर परिषद हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। लोग बताते हैं कि कई बार सफाई निरीक्षक से कहने के बाद भी मोहल्ले से जमे कचरा का उठावा नहीं हो पा रहा है।

बारिश के बाद मोहल्लों से जमे पानी का निकासी व जमे कचरा का उठाव का आदेश सफाई निरीक्षक को दिया गया है। कहीं से शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

-अजीत कुमार शर्मा, कार्यपालक अधिकारी, नगर परिषद।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें