वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंध समिति के खाते पर रोक
सात निश्चय योजना के तहत पंचायतों में चल रही हर घर नल का जल योजना में लगातार मिल रही शिकायतों पर बीडीओ ने कार्रवाई की...
सुरसंड। एक संवाददाता
सात निश्चय योजना के तहत पंचायतों में चल रही हर घर नल का जल योजना में लगातार मिल रही शिकायतों पर बीडीओ ने कार्रवाई की है। उन्होंने बैंको को पत्र भेजकर राधाऊर एवं कुम्मा पंचायत के वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के खाता संचालन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। बीडीओ देवेन्द्र कुमार ने पत्र में उक्त दोनों पंचायतों में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति द्वारा अब तक नल जल योजना का कार्य भौतिक रूप से पूर्ण नहीं करने का आरोप लगाया है। बीडीओ ने संबंधित प्रतिनिधियों एवं कर्मियों पर उदासीनता बरतने का आरोप लगाया है। पत्र की प्रतिलिपि वार्ड अध्यक्ष एवं वार्ड सचिव को भी प्रेषित करते हुये विभागीय निर्देशानुसार आईएमआईएस पोर्टल पर अपलोड कर अधोहस्ताक्षरी को सूचित करने को कहा गया है। साथ इसकी प्रति बीपीआरओ एवं तकनीकी सहायक को भी भेजा गया है। इसके अलावा बीडीओ ने एक सप्ताह के भीतर सात निश्चय योजना को पूरा करने को लेकर 209 वार्डों को भी पत्र भेजा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।