Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsVVPat kept accumulating till late night

देर रात तक जमा होता रहा वीवीपैट

बिहार विधान सभा आम निवार्चन-2020 के द्वितीय चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से मंगलवार को संपन्न हो गया। मतदान समाप्ति के बाद देर रात तक ईवीएम व वीवीपैट जमा करने के लिए गोसाईपुर स्थित एसआईटी में भीड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 5 Nov 2020 05:30 PM
share Share
Follow Us on

बिहार विधान सभा आम निवार्चन-2020 के द्वितीय चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से मंगलवार को संपन्न हो गया। मतदान समाप्ति के बाद देर रात तक ईवीएम व वीवीपैट जमा करने के लिए गोसाईपुर स्थित एसआईटी में भीड़ लगी रही। शाम छह बजे तक मतदान खत्म होने की वजह से पीठासीन पदाधिकारी को ईवीएम व वीवीपैट जमा करने के लिए काफी समय लग गया। इधर, देर रात जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा व एसपी अनिल कुमार ने वरीय अधिकारी के साथ वीवीपैट संग्रहण केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कोविड 19 से बचाव को जारी गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि सभी को चुनाव आयोग के जारी निर्देश का पालन करते हुए मतदान के दौरान उपयोग किये गये ईवीएम व वीवीपैट को सही तरीके से जमा करायें। उधर, एसपी के साथ डीएम ने ईवीएम संग्रहण केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था की भी जांच की। उन्होंने मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे सुरक्षा का ध्यान रखें। साथ ही कोविड के गाइड लाइन के तहत ही ईवीएम जमा कराएं। मंगलवार को जिले के तीन विधानसभा सीतामढ़ी, रून्नीसैदपुर एवं बेलसंड का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। मतदाताओं ने तीनों विधानसभा क्षेत्र में पूरे उत्साह के साथ मतदान में भाग लिया। शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने पर जिला निर्वाचन पाधिकारी ने निर्वाचन कार्य मे लगे तमाम कर्मियों, पदाधिकारियों एवं मतदाताओं को हार्दिक बधाई भी दी है।

तीन विधानसभा में 57.40 प्रतिशत हुआ था मतदान

जिले में दूसरे चरण में तीन विधानसभा के लिए मंगलवार को मतदान हुआ। कुल आठ लाख 45 हजार छह सौ 43 मतदाताओं में से औसत 57. 40 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। वहीं तीनों विधानसभा में कुल 36 मतदाताओं के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया। 10 नवंबर को मतगणना के दिन प्रत्याशियों के जीत हार का फैसला होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें