Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsVoting will be held tomorrow at 2242 booths

2242 बूथों पर कल होगा मतदान

जिले में तीसरे व अंतिम चरण में पांच विधानसभा सीट पर मतदान होना है। पांच विधानसभा में कुल 22 सौ 42 बूथ पर 15 लाख 74 हजार नौ सौ 40 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। पांच विधानसभा में कुल 85...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 6 Nov 2020 05:10 PM
share Share
Follow Us on

जिले में तीसरे व अंतिम चरण में पांच विधानसभा सीट पर मतदान होना है। पंाच विधानसभा में कुल 22 सौ 42 बूथ पर 15 लाख 74 हजार नौ सौ 40 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। पांच विधानसभा में कुल 85 प्रत्याशी चुनावी अखाड़ा में ताल ठोक रहे हैं। सबसे ज्यादा रीगा में 22 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है तो सबसे कम 13 परिहार विधानसभा में। बथनाहा में 14, सुरसंड में 16 व बाजपट्टी में 20 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित विमर्श कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा व एसपी अनिल कुमार ने तीसरे चरण के मतदान के लिए पत्रकारों को जानकारी दी। उन्होनें बताया कि जिले में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सारी व्यवस्था कर ली गयी है। कोविड 19 को लेकर जारी दिशा-निर्देश का पूरी तरह पालन किया जा रहा है। मतदान को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है।

सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा मतदान

डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया कि जिले में तीसरे चरण में होने वाले सभी पांचों विधानसभा में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान किये जाएंगे। मतदान को आने वाले सभी मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। साथ ही उन्हें सेनेटाइजर भी उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतदान कर्मी भी मास्क, फेस शिल्ड, ग्लब्स पहनकर ही कार्य में तत्पर रहेंगे।

बनाये गये हैं आदर्श मतदान केंद्र

चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से आदर्श मतदान केंद्र व महिला संचालित मतदान केंद्र बनाये गये है। तीसरे चरण के लिए रीगा में छह, बथनाहा में छह, परिहार में पांच, सुरसंड में छह व बाजपट्टी में चार आदर्श मतदान केंद्र बनाये गये है। साथ ही सभी विधानसभा क्षेत्र में एक-एक महिला संचालित मतदान केंद्र भी बनाये गये है।

मतदान केंद्र को किया जाएगा सैनेटाइज

डीएम ने बताया कि मतदान केंद्र को सैनेटाइज किया जाएगा। इसके लिए सेनेटाइज फोर्स को जिम्मेवारी सौंपी गयी है। सभी को आवश्यक सामग्री के साथ रवाना कर दिया गया है। ये चुनाव से पूर्व व चुनाव के बाद बूथ मो सेनेटाइज करेंगे। उन्होंने बताया कि हर बूथ पर स्वास्थ्यकर्मियों की एक टीम रहेगी। जो आने वाले मतदाताओं को थर्मल स्क्रीनिंग व हाथों को सेनेटाइज करेगी। उन्होंने कहा कि पेालिंग बूथ पर मेडिकल कचरा को रखने के लिए बायो हेजार्ड डस्टबीन रखा जाएगा।

सुरसंड में है सबसे ज्यादा मतदान केंद्र

तीसरे चरण में सबसे ज्यादा मतदान केंद्र 467 सुरसंड में है। बाजपट्टी में 454, रीगा व परिहार में 444 और बथनाहा में 433 मतदानकेंद्र बनाये गये है। मतदान को लेकर केंद्र पर सारी व्यवस्था पूरी कर ली गयी है। मतदाताओं के लिए आवश्यक व मुलभूत सुविधा के साथ ही कोविड 19 को लेकर जारी निर्देशों का पालन किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें