Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीVote of No Confidence Against Deputy Chief Leads to Resignation in Bihar Panchayat

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद उपप्रमुख की गयी कूर्सी

सुप्पी में पंचायत समिति की विशेष बैठक में उपप्रमुख सुनिता देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हुई। बैठक में 15 सदस्यों में से 9 ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट दिया, जबकि 6 ने विपक्ष में। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 23 Nov 2024 12:31 AM
share Share

सुप्पी। प्रखंड कार्यालय स्थित प्रशिक्षण भवन में उपप्रमुख पर लगाए गये अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा को लेकर पंचायत समिति की विशेष बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख तेतरी देवी ने किया। बैठक मे मतविभाजन के दौरान अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष मे पंचायत समिति सदन के 15 मे से नौ सदस्यों ने मत दिया। जबकि अविश्वास प्रस्ताव के विपक्ष में छह सदस्यों ने मत दिया। जिस कारण प्रखंड उपप्रमुख सुनिता देवी की कुर्सी चली गयी। बीडीओ रीतेश कुमार ने बताया कि उपप्रमुख सुनिता देवी के विरूद्ध लाए गये अविश्वास प्रस्ताव पंचायत समिति की विशेष बैठक में पारित होने के सम्बन्ध आवश्यक पत्र जिला पंचायती राज अधिकारी सीतामढ़ी को अगली कारवाई के लिए भेज दिया गया है। बीडीओ ने बताया कि पंचायत समिति की विशेष बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करायी गयी। उसके बाद पंचायत समिति सदस्यों के बीच मतदान कराया गया। जिस कारण समर्थन के अभाव में उपप्रमुख की कुर्सी चली गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें