Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीVillage of Sitamarhi Thana in Sheohar district

गांव सीतामढ़ी का, थाना शिवहर जिले में

जिले के आधा दर्जन गांवों के थाना क्षेत्र में बदलाव का प्रस्ताव ठंडे बस्ते में पड़ गया है। जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर राज्य सरकार की ओर से इस दिशा में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिला प्रशासन ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 16 Dec 2019 12:17 AM
share Share

जिले के आधा दर्जन गांवों के थाना क्षेत्र में बदलाव का प्रस्ताव ठंडे बस्ते में पड़ गया है। जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर राज्य सरकार की ओर से इस दिशा में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिला प्रशासन ने दो वर्ष पूर्व राज्य सरकार को इसका प्रस्ताव भेजा था।

प्रस्ताव में सीतामढ़ी के बेलसंड प्रखंड के सौली रूपौली गांव जो शिवहर के तरियानी थाना क्षेत्र में पड़ता है, उसे सीतामढ़ी के बेलसंड थाने में शामिल करने और शिवहर के तरियानी प्रखंड के खोढ्ढा व खुरपट्टी जो सीतामढ़ी के बेलसंड थाने में पड़ता है, उसे बेलसंड थाने से हटाकर तरियानी थाने में शामिल करने का आग्रह किया गया था।

वहीं शिवहर प्रखंड के कुशहर गांव को तरियानी थाने से हटाकर शिवहर थाने में और पुरनहिया प्रखंड के अभिराजपुर बैरिया, आशोपुर व पकड़ी गांवों को पिपराही थाने से हटाकर पुरनहिया थाने में शामिल करने का प्रस्ताव था। कहा गया था कि प्रखंड व थाना क्षेत्र अलग-अलग रहने से लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए अलग-अलग दौड़ना पड़ता है। प्रशासनिक कार्यो में भी कठिनाई होती है।

मालूम हो कि राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र के आलोक में प्रखंड व थाना की प्रशासनिक सीमाओं में साम्यता, राजस्व व पुलिस जिलों के वर्तमान सीमाओं में सीमा संशोधन प्रस्ताव तत्कालीन डीएम राज कुमार की अध्यक्षता बैठक कर एक विस्तृत प्रस्ताव तैयार किया गया और उक्त प्रस्ताव प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार को भेजा गया था।

आधा दर्जन से अधिक गांव के लोगों को होगी सुविधा

जिला प्रशासन की ओर से राज्य सरकार को भेजे गये प्रस्ताव की मंजूरी मिलने के बाद कई गंावों के लोगों को फायदा मिलेगा। सौली रूपैली, खोठ्ठा, खुरपट्टी व अभिराजपुर बैरिया आदि गांवों के थाना क्षेत्र में बदलाव हो जाने से उस गांव के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। सौली रूपैली गांव का राजस्व जिला व प्रखंड सीतामढ़ी जिला क्षेत्र में पड़ता है और वह बेलसंड थाने से काफी नजदीक है। वर्तमान में तरियानी थाने से वह गांव करीब दस किलोमीटर दुरी स्थित है। इसी तरह की स्थिति खोठ्ठा एवं खुरपट्टी गांव की भी है। यह दोनो गांव भी सीतामढ़ी के बेलसंड थाने के अधीन अभी पड़ता है। जबकि उसका राजस्व जिला शिवहर है तथा वह तरियानी थाने के नजदीक है। ऐसे में पुलिस तथा आम लोगों को दुरी के कारण कठिनाई होती है। थाना क्षेत्र में बदलाव होने से लोगों को सुविधा मिलेगी।

अपराध नियंत्रण करने में भी होती है कठिनाई

कई गांवों का थाना से अधिक दूरी रहने से अपराध नियंत्रण में कठिनाई होती है। वर्तमान में सौली रूपैली गांव तरियानी थाने के अधीन है। जबकि, वह सीतामढ़ी के बेलसंड थाने के निकट है। वहां किसी प्रकार की घटना होने पर तरियानी थाने की पुलिस को पहुंचने में काफी समय लगता है। वहीं स्थिति खुरपट्टी और खोठ्ठा आदि गांवों की है। वह गांव वर्तमान में बेलसंड थाने में है। जबकि, बेलसंड से उसकी दूरी काफी अधिक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें