Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीVigilance Awareness Week Celebrated in Sitamarhi by Bank of Baroda

बैंक कर्मियों ने मनाया सतर्कता जागरूकता सप्ताह

सीतामढ़ी में बैंक ऑफ बड़ौदा के तत्वाधान में सोमवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया। कार्यक्रम 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक चलेगा। अग्रणी जिला प्रबंधक अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में बैंक अधिकारी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 29 Oct 2024 12:06 AM
share Share

सीतामढ़ी। अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक ऑफ़ बड़ौदा के तत्वाधान में सोमवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया। यह कार्यक्रम 28 से 03 नवंबर तक जारी रहेगा। इस मौके पर अग्रणी जिला प्रबंधक अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में दर्जनों बैंक अधिकारीयों एवं नागरिकों ने पैदल मार्च किया I मार्च जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से शुरू होकर कलेक्ट्रेट, जिला न्यायालय और सेल्स टैक्स ऑफिस होते हुए आर-सेटी पर पहुंचा। रैली के दौरान बैंक अधिकारीयों, कर्मियों एवं नागरिकों द्वारा देश को आगे बढ़ाना है, भ्रष्टाचार मिटाना है का नारा लगाकर लोगों को जागरुक किया गया। अग्रणी जिला प्रबंधक ने कहा कि भ्रष्टाचार एक ऐसी विकृति है जो समाज की जड़ को खोखला कर देती है I भ्रष्टाचार के कारण न केवल आर्थिक नुकसान होता है, बल्कि यह समाज में असमानता और अविश्वास को भी बढ़ावा देता है I इस कार्यक्रम में बैंक ऑफ़ बड़ौदा सीतामढ़ी के मुख्य प्रबंधक, अविनाश उदय के साथ सुनील कुमार महतो व विभिन्न बैंकों के कर्मी एवं अधिकारी भी शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें