Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsVicious absconder caught with a weapon

हथियार के साथ पकड़ा गया शातिर फरार

हथियार के साथ पकड़ा गया एक शातिर न्यायालय ले जाने के दौरान रीगा पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित ठिकानों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 7 May 2021 11:52 PM
share Share
Follow Us on

रीगा | एक संवाददाता

हथियार के साथ पकड़ा गया एक शातिर न्यायालय ले जाने के दौरान रीगा पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। फरार बदमाश की पहचान रीगा थाना क्षेत्र के कुसमारी गांव निवासी अरुण कुमार भूमि के रूप में की गई थी। उसका एक साथी पुलिस की गिरफ्त में है। मिली जानकारी के अनुसार, रीगा पुलिस ने रेवासी मठ के समीप से दो शातिर बदमाश अरुण कुमार भूमि और साखी गांव निवासी शिवम कुमार को अपराध की योजना बनाते गिरफ्तार किया था। दोनों शातिरों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा व गोली बरामद किया था। इस मामले में रीगा थाना में कांड दर्जकर पुलिस गुरुवार को दोनों को न्यायालय में पेश करने जा रही थी। इसी दौरान रीगा थाना क्षेत्र के पंछोर गांव के पास पुलिस जीप की टायर पंक्चर हो गयी। गाड़ी के टायर की पंक्चर बनाने के दौरान शातिर अरुण कुमार भूमि अभिरक्षा में खड़े जवानों को चकमा देकर फरार हो गया। इस मामले में रीगा थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के बयान पर थाने में अलग से एफआईआर कर छापेमारी शुरू कर दी गई है। हालांकि, फरार हुए बदमाश का पुलिस को कोई सुराग नही मिला है।

न्यायालय में पेश किये जाने के दौरान पंछोर गांव के पास पुलिस जीप का टायर पंक्चर हो गया थी। इसी दौरान चकमा देकर वह फरार हो गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

- पीएन साहु, डीएसपी, मुख्यालय।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें