सीतानगरी सज-धजकर तैयार, ¨चारों तरपु उल्लास
सीतामढ़ी में विवाह पंचमी महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है। नेपाल और भारत के विभिन्न प्रांतों से लाखों श्रद्धालु जनकपुरधाम पहुंचे हैं। सुरक्षा व्यवस्था के तहत 1700 सुरक्षाकर्मियों को तैनात...
सीतामढ़ी। विवाह पंचमी महोत्सव को लेकर सीतानगरी में उत्साह का माहौल है। पुनौराधाम, जानकी मंदिर व जनकपुरधाम में पूरे उत्साह के साथ तैयारी को अंतिमरूप देने में जुटे हुए है। विवाहपंचमी को लेकर मंदिरों को रंगीन बल्बों से सजाया गया है। विवाह उत्सव के साक्षी बनने के लिए हजारों की संख्या में दोनो देश के साथ अन्य देश के श्रद्धालु पहुंचे है। उत्सवी महौल में विवाह की हल्दी व मटकोर की रस्म अदायगी की जा रही है। विवाह गीतों से मंदिर परिसर गूंज रहाहै। समदावन व विधि की गीत के बीच बारातियों को गाली-गलौंज देकर हंसी ठिठौली की जा रही है।जिससे पूरा वातावरण खुशनुमा हो गया है। जनकपुर में चल रहा है सप्ताहव्यापी विवाह पंचमी महोत्सव
सप्ताहव्यापी विवाह पंचमी के छठे दिन शुक्रवार को विवाह पंचमी महोत्सव हैं। विवाह पंचमी महोत्सव देखने के लिए नेपाल तथा भारत के विभिन्न प्रांतों से लाखों यात्री जनकपुरधाम पहुंच चुकी है। सभी धर्मशाला, मठ मंदिर यात्रियों से भरा परा हैं। यात्रियों की ठहरने के लिए मधेश सरकार, जनकपुरधाम नगरपालिका, नेपाल तेली कल्याण समाज, कलवार समाज, ब्रह्मर्षि समाज, रेड क्रॉस, मारवाड़ी सेवा समिति, महावीर युवा कमिटी, महावीर युवा कमिटी सहित कई संस्था ने निःशुल्क आवास, भोजन की व्यवस्था की हैं। निजी विद्यालय संगठन ने सभी निजी विद्यालय मेंयात्रियों की ठहरने की व्यवस्था की हैं।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुरक्षाकर्मी की गयी है तैनाती
जनकपुरधाम नगरपालिका ने जनकपुरधाम के सभी बार्ड में स्वच्छता के लिए विशेष अभियान चलायी हैं। नगरपालिका के सफाईकर्मियों को अतिरिक्त ड्यूटी दी गई है। बारहबीघा, पुरानी मणि मंडप सहित कई जगहों पर अस्थाई शौचालय बनाया गया है। जगह जगह मच्छर की दवा की छिड़काव फोगिंग मशीन से की जा रही है। जिला प्रशासन धनुषा ने 1700 सुरक्षाकर्मियों की तैनात जनकपुरधाम के विभिन्न चौक चौराहों पर तैनात की हैं जिसमें महिला सुरक्षाकर्मी के साथ सादे बर्दी में पुलिसकर्मी भी तैनात हैं। सभी मठ मंदिर में राम लीला तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। जनकपुरधाम में पहली बार तामिलनाडु के चेन्नई कलाकारों द्वारा संकीर्तन आयोजित किए गए हैं। इन कलाकारों को जनकपुरधाम के मेयर ने सम्मानित किया हैं। विवाह पंचमी को लेकर जनकपुरधाम को दुल्हन की तरह सजाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।