Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsVasant Panchami Celebrated with Saraswati Puja in Sonbarsa

सोनबरसा प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से हुई मां शारदे की आराधना

सोमवार को बसंत पंचमी के अवसर पर सोनबरसा प्रखंड क्षेत्र में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा की गई। सभी स्कूलों और गांवों में बच्चों और युवाओं ने पूजा पंडालों में जाकर मां सरस्वती की प्रतिमा को नमन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 4 Feb 2025 01:19 AM
share Share
Follow Us on
सोनबरसा प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से हुई मां शारदे की आराधना

सोनबरसा। बसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर सोमवार को प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। जानकारी के अनुसार प्रखंड के सभी उच्च, माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय सभी निजी विद्यालयों समेत विभिन्न गांवों में विद्या की देवी मां शारदे की पूजा-अर्चना की गई। सुबह से बच्चे एवं युवाओं ने पूजा पंडालों में जाकर मां सरस्वती की प्रतिमा को नमन कर आशीर्वाद लिया। सरस्वती पूजा को लेकर विशेष कर छात्र-छात्राओं एवं युवाओं के खासा उत्साह देखने को मिला। प्रखंड के विभिन्न निजी, सार्वजनिक, सरकारी एवं गैर- सरकारी शिक्षण संस्थानों में मां सरस्वती की पूजा अर्चना किया गया। इस दौरान राजद महिला प्रदेश अध्यक्ष रितु जायसवाल ने बताया कि सरस्वती पूजा बसंत पंचमी का एक विशेष महत्व है। आज ही के दिन से वसंत ऋतु की आगामन होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें