जिलेभर में 1212 लाभुकों का हुआ वैक्सीनेशन
जिले में कोविड -19 वैक्सीनेशन का कार्य जारी है। प्रथम फेज के छठवें
जिले में कोविड -19 वैक्सीनेशन का कार्य जारी है। प्रथम फेज के छठवें दिन शनिवार को निर्धारित 3371 लक्ष्य के विरुद्ध कुल 18 टीका केन्द्रों पर 1212 लाभुकों का वैक्सीनेशन हुआ। जिसमें शहर में सदर अस्पताल में 82 व पीएससी डुमरा में 65 कुल 400 के विरुद्ध 147 लाभुकों का वैक्सीनेशन किया गया। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में नये केन्द्रों पर 200 लाभुकों का लक्ष्य दिया गया। वहीं पुराने केन्द्रों पर वंचित शेष लभार्थियों का लक्ष्य दिया गया। जिसमें बैरगनियां में 35, बाजपट्टी में 41, बथनाहा में 50 बेलसंड में 138 के विरुद्ध 19, बोखरा में 33 के विरुद्ध 31,चोरौत में 40,मेजरगंज में70, नानपुर में 68,परिहार में91,परसौनी में 110, पुपरी में43,रीगा में 27,रुन्नीसैदपुर में 103, सोनबरसा में 130, सुप्पी में 62 एवं सुरसंड में 145 लाभुकों को मिलाकर कुल 1065 लाभुकों का वैक्सीनेशन हुआ। कुल मिलाकर प्रथम फेज के 4859 के विरुद्ध 2529 लाभार्थियों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। वैक्सीन दिये गये किसी लाभुकों में संदिग्ध लक्षण नहीं दिखा। आधा घंटा आब्जरवेशन में रखने के बाद सभी को घर जाने दिया। जिले के सभी आठ टीका केन्द्रों पर स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनियुक्त नोडेल अधिकारी वैक्सीनेशन कार्य का जायजा लेते रहे। राज्य का पोर्टल व सरबर कार्य नहीं करने के कारण विभाग से लाभुकों को ऑफलाइन सूचना भेजा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।