Under-23 Knockout Cricket Competition Set to Begin in Sitamarhi अंडर 23 नॉकआउट क्रिकेट मैच आज से होगा, तैयारी पूरी, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsUnder-23 Knockout Cricket Competition Set to Begin in Sitamarhi

अंडर 23 नॉकआउट क्रिकेट मैच आज से होगा, तैयारी पूरी

सीतामढ़ी के जानकी स्टेडियम में 2 अप्रैल से अंडर 23 नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारी पूरी हो गई है। प्रतियोगिता में बिहार के आठ जोन की विजेता टीमें भाग लेंगी। चयन प्रतियोगिता के माध्यम से जिला टीम...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 2 April 2025 02:18 AM
share Share
Follow Us on
अंडर 23 नॉकआउट क्रिकेट मैच आज से होगा, तैयारी पूरी

सीतामढ़ी । जिला मुख्यालय डुमरा स्थित जानकी स्टेडियम में दो अप्रैल से शुरु होने वाली अंडर 23 के नॉकआउट प्रतियोगिता की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसकी जानकारी देते हुए सीईओ श्याम किशोर प्रसाद ने बताया कि नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन प्रात: 8:00 बजे से किया जाएगा। जिसमें बिहार के आठ जोन के विजेता टीम भागलपुर, कटिहार पटना नालंदा रोहतास, मुजफ्फरपुर व बेगूसराय की टीमें भाग लेंगे। वहीं दूसरी ओर मंगलवार को सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में अंदर 16 के जिला टीम के चयन के लिए चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चयन प्रतियोगिता के आधार पर ट्रायल मैच कराया जाएगा। ट्रायल मैच के आधार पर जिला टीम के लिए 25 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। यह जानकारी सीईओ श्री प्रसाद ने दी है।

राज्य स्तरीय प्रेसिडेंट कप प्रतियोगिता को 5 चयनित

बिहार क्रिकेट के तत्वावधान में पटना में आयोजित होने वाली प्रेसिडेंट कप के लिए विगत हेमन ट्रॉफी मिथिला जोन प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर सीतामढ़ी से पांच खिलाड़ी का चयन किया गया। चयनित खिलाड़ियों में राजेश कुमार झा, मृत्युंजय कुमार, विपुल कृष्णा प्रियांशु कुमार व रोहित कुमार शामिल है । जिला क्रिकेट संघ के सीईओ श्याम किशोर प्रसाद, सचिव ज्ञान प्रकाश, पंकज कुमार सिंह, संयोजक विवेक मश्रिा, उपाध्यक्ष राजीव कुमार व चयन समिति के अध्यक्ष सतीश चंद्र ने खिलाड़ियों को बधाई देते उनके उज्जवल भवष्यि की कामना की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।