दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए जांच शिविर आयोजित
पुपरी में बुधवार को भारत सरकार की यूडीआईडी परियोजना के तहत दिव्यांगजनों के लिए यूडीआईडी कार्ड बनाने का शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 65 दिव्यांगजनों ने आवश्यक कागजात जमा किए। चिकित्सा अधिकारियों...
पुपरी। भारत सरकार के विशिष्ट पहचान पत्र यूडीआईडी परियोजना अंर्तगत दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड बनाने को लेकर डीएम के निर्देश पर बुधवार को प्रखंड कार्यालय स्थित बुनियाद केन्द्र में शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 65 दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिये आवश्यक कागजात जमा लिया गया। शिविर में पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कफील अख्तर अंसारी के मौजूदगी में विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दीपक कुमार, नेत्र विशेषज्ञ डॉ. मोहन कुमार व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामउदगार राम ने सभी दिव्यांगजनों के दिव्यांगता की जांच किया। बीडीओ सुगंध सौरव ने शिविर का निरीक्षण किया। काफी संख्या में दिव्यांगजनों ने कार्ड के लिये आवश्यक कागजात जमा किया। मौके पर बुनियाद केन्द्र के प्रबंधक विनोद पासवान, तकनीशियन पीयूष गुप्ता आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।