सीतामढ़ी के बधनाहा में शॉर्ट सर्किट से दो घर जले
सहियारा थाना क्षेत्र के खरबनी गांव में सोमवार की देर रात बिजली की शॉटसर्किट से घर में आग लग गयी। जिसमें दो फूस का घर जलकर राख हो गये। पीड़ित विलास राय ने बताया कि आग से घर में बंधे एक गर्भवती भैस, दो...
सहियारा थाना क्षेत्र के खरबनी गांव में सोमवार की देर रात बिजली की शॉटसर्किट से घर में आग लग गयी। जिसमें दो फूस का घर जलकर राख हो गये। पीड़ित विलास राय ने बताया कि आग से घर में बंधे एक गर्भवती भैस, दो बकरी, अनाज, कपड़ा व फर्नीचर भी जल गया। इस अगलगी में करीब दो लाख रुपये मूल्य की संपत्ति नष्ट हो गयी है।
घटना की सूचना पर पंचायत के मुखिया रेखा देवी ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाते हुए सरकार से मुआवजे की मांग की है। पीड़ित ने बताया कि रोज की तरह खाना खाकर घर के सभी लोग सोये हुए थे कि इसी दौरान आग लग गई। आशंका जतायी कि भैंस के पास रखे पुआल में ही बिजली के शॉर्टसर्किट से आग लगी होगी। जिसके कारण पूरे घर में आग तेजी से फैल गया। हल्ला सुन जबतक ग्रामीण पहुंचते तबतक सबकुछ जल गया था। काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।