Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsTwo dead including woman in a collision with bikes in Parsauni

परसौनी में बाइकों की टक्कर में महिला समेत दो की मौत

थाना क्षेत्र के परसौनी-रीगा पथ में मुसहरी गांव के समीप सोमवार को दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी। जबकि दो लोग गंभीर रूप से...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 31 March 2021 06:21 PM
share Share
Follow Us on

परसौनी | एक संवाददाता

थाना क्षेत्र के परसौनी-रीगा पथ में मुसहरी गांव के समीप सोमवार को दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी। जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। होली के दिन हुई इस घटना से दोनों के परिवारों में कोहराम मच गय। मृतकों की पहचान परसौनी थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव निवासी हेमंत कुमार के पुत्र अवनीश कुमार (20 वर्ष) और डुमरा थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी निवासी सीमा देवी के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार अवनीश अपने भाई के साथ काफी तेज गति से बाइक से परसौनी की ओर जा रहा था। वहीं, सीमा देवी अपने पुत्र के साथ पिपराही थाने के मीनापुर बलहा से आ रही थी। इसी बीच मुसहरी गांव के समीप काली मंदिर के पास दोनों की बाइक की आमने सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इस घटना में मौके पर अवनीश कुमार व सीमा देवी की मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर दोनों जख्मी लोगों को पीएचसी भेज दिया गया। वहीं, मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें