सामान व शराब के साथ नेपाल में दो धराए
नेपाल की रौतहट पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से करीब 3 लाख के भारतीय समान व नेपाली सौंफी शराब के साथ दो भारतीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया...
नेपाल की रौतहट पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से करीब 3 लाख के भारतीय समान व नेपाली सौंफी शराब के साथ दो भारतीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई कर भारतीय क्षेत्र से तस्करी कर कपड़ा, मिक्चर मशीन, चीनी, खैनी, साइकल, लेडीज चप्पल, बाबा सूट, जीन्स पेंट, कान के टॉप, टिका सहित करीब 2 लाख 95 हजार 9 सौ रुपये के समान को अलग-अलग स्थान से जब्त किया है। लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई है। सूत्रों ने बताया कि नेपाल से शराब की खेप लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की जुगत में लगे बैरगनिया के भकुरहर वार्ड-15 निवासी 35 वर्षीय असलम खान व 40 वर्षीय अब्बास खान को तीन सौ एमएल के 8 कार्टन में 240 बोतल सौफी शराब के साथ पुलिस चौकी लक्ष्मीपुर बेलबिछबा की टीम ने गिरफ्तार किया है। जब्त शराब की कीमत 9 हजार 6 सौ रुपये आंकी गयी है। जबत भारतीय समान व शराब के साथ पकड़े गए भारतीय व्यक्ति को आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस ने गौर भंसार कार्यालय को सुपुर्द कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।