ट्रक व ऑटो की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत, नौ घायल
रुन्नीसैदपुर में गाढ़ा चौक के समीप एक ट्रक और ऑटो की टक्कर में 10 लोग जख्मी हो गए। इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसकी पहचान रामअवतार झा के पुत्र रणजीत झा के रूप में हुई। अन्य नौ जख्मी लोगों...
रुन्नीसैदपुर। गाढ़ा थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 77 के गाढ़ा चौक के समीप शनिवार को ट्रक व ऑटो में आमने सामने की टक्कर हो गयी। जिसमें ऑटो में चालक सहित 10 लोग जख्मी हो गए। इनमे से इलाज के दौरान एक की मौत हो गयी। वहीं अन्य नौ का इलाज चल रहा है। मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र के बसंत निवासी रामअवतार झा के पुत्र रणजीत झा के रूप में की गई है। वहीं जख्मी की पहचान औराई थाना क्षेत्र के ही शिव पंडित, रामधारी पंडित, बतहु पंडित, पुकार दास, लखिन्द्र राय, हिमांशु कुमार, सुनील सिंह, राधा कुमारी, मालती देवी व मधुवाला कुमारी के रूप में की गयी है। घटना की सूचना मिलते ही गाढ़ा थानाध्यक्ष रॉकी कुमार मौके पर पहुंचे। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त करते हुए जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। हालांकि हादसे के बाद चालक फरार हो गया।
औराई से सीतामढ़ी हनुमान आराधना करने जा रहे थे सभी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऑटो पर करीब 10 लोग सवार थे। सभी सीतामढ़ी में हनुमान आराधना करने जा रहे थे। इसी बीच सीतामढ़ी की ओर से आ रही ट्रक ने ओवरटेक के चक्कर में ऑटो को ठोकर मार दिया। जिसमें ऑटो पर सवार सभी जख्मी हो गए। हादसे में ऑटो बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। हादसे के बाद थोडी देर के लिए एनएच पर अफरा-तफरी मच गयी। हादसे के बाद जख्मी को आनन-फानन में इलाज के लिए रुन्नीसैदपुर सीएचसी ले जाया गया। लेकिन सभी की स्थिति देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान एक की मौत हो गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।