Tribute to Former Bihar Deputy CM Sushil Kumar Modi on First Death Anniversary भाजपा ने स्व.सुशील मोदी को दी श्रद्धांजलि, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsTribute to Former Bihar Deputy CM Sushil Kumar Modi on First Death Anniversary

भाजपा ने स्व.सुशील मोदी को दी श्रद्धांजलि

सीतामढ़ी में भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व. सुशील कुमार मोदी की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष मनीष कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। सभा में मोदी के योगदान, विचारों और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 14 May 2025 01:47 AM
share Share
Follow Us on
भाजपा ने स्व.सुशील मोदी को दी श्रद्धांजलि

सीतामढ़ी । भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री पद्म भूषण स्व. सुशील कुमार मोदी की प्रथम पुण्यतिथि पर सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय, सीमरा में भावभीनी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मनीष कुमार ने की। सभा की शुरुआत स्व. मोदी के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए एक मिनट के मौन से हुई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा, स्व. सुशील कुमार मोदी केवल एक कुशल राजनेता ही नहीं, बल्कि एक दूरदर्शी विचारक, जनसेवक और आर्थिक नीतियों के विशेषज्ञ भी थे। उनके विचारों, संघर्ष और नीतियों ने बिहार के पुनर्निर्माण को नई दिशा दी।

पार्टी को उनके निधन से जो क्षति हुई है, उसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है। अन्य वक्ताओं ने कहा कि जिला भाजपा परिवार की ओर से वे स्व. मोदी को शत-शत नमन करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें चिरशांति प्रदान करें। साथ ही, सभी कार्यकर्ता उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। मौके पर सुभाष केसरी, दिनकर पंडित, विशाल कुमार सिंह, गोपाल कुमार, व मीडिया प्रभारी सह जिला प्रवक्ता रमण कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।