Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsTraining provided to polling personnel

मतदान कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

विधानसभा चुनाव के सफलता पूर्वक संचालन को लेकर डुमरा स्थित स्कूल सभागार में पीठासीन पदाधिकारी व मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 30 Oct 2020 03:12 AM
share Share
Follow Us on

विधानसभा चुनाव के सफलता पूर्वक संचालन को लेकर डुमरा स्थित स्कूल सभागार में पीठासीन पदाधिकारी व मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। सभी मतदान कर्मी और पीठासीन पदाधिकारी के प्रशिक्षण के दौरान आवश्यक सामग्री का भी वितरण किया गया। साथ ही पीठासीन पदाधिकारी के बीच हस्तपुस्तिका का भी वितरण किया गया। प्रशिक्षण के क्रम में बैलेट यूनिट को कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट से जोड़ने की प्रक्रिया बताई गई। मॉक पोल के सभी डाटा को क्लियर करना बताया गया। साथ ही वास्तविक मतदान शुरू करने से पहले पीठासीन पदाधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारी के द्वारा कंट्रोल यूनिट के टोटल बटन को दबाकर कुल मतदान शून्य की जांच करने को कहा गया। इसे प्रपत्र 17 में संधारित करने का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान निर्वाचन क्षेत्र 23- रीगा हेतु नियुक्त सामान्य प्रेक्षक ने सभी प्रशिक्षण कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें