मतदान कर्मियों को दी गई जानकारी
शिवहर में विधान परिषद के तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव के लिए मतदान कर्मियों का दूसरा चरण का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। निर्वाचन अधिकारियों ने कर्मियों को मतदान प्रक्रिया, पहचान पत्रों और...
शिवहर। विधान परिषद के तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव के मतदान कार्य को लेकर प्रतिनियुक्ति मतदान कर्मियों के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण शनिवार को कलेक्ट्रेट के मीटिंग हॉल में आयोजित किया गया। जिसमें अप निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रेम कुमार द्वारा कर्मियों को मतदान कार्य के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। साथी मतदान प्रक्रिया से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में कर्मियों को बताया गया कि मतदान कार्य को लेकर प्रतिनियुक्ति प्रथम मतदान अधिकारी द्वितीय मतदान अधिकारी एवं तृतीय मतदान अधिकारियों के लिए अलग-अलग दायित्व निर्धारित है। सभी स्तर के मतदान अधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन सजगता के साथ करेंगे। बताया गया कि मतदान के समय मतदाता की पहचान को लेकर 10 वैकल्पिक पहचान पत्र निर्धारित है। मतदान करने पहुंचे मतदाता इसमें से किसी भी एक वैकल्पिक पहचान पत्र का उपयोग कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। प्रशिक्षण के दौरान मतदान कार्य को लेकर प्रतिनियुक्ति माइक्रो आब्जर्वर को आवश्यक जानकारी दी गई उन्हें चेक लिस्ट भरने के संबंध में विस्तार से बताया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।